Hello Poetry*
Classics
Words
Blog
F.A.Q.
About
Contact
Guidelines
© 2024 HePo
by
Eliot
Submit your work, meet writers and drop the ads.
Become a member
Armin Dutia Motashaw
Poems
Dec 2018
दर्द
दर्द कहां किसीको भाते हैं !
फिर भी वो जीवनमे आते हैं ।
कुछ दर्द बड़े कीमती और न्यारे है
कुछ दर्द जिगर के करीब और प्यारे है।
सोचा था अमन चमन और प्यार में जीवन बसर करेंगे;
सोचा न था, तुझ पर दिल लूटा के तुझ पर यूह मरेंगे ।
मिला न तु, तो दर्द तेरा अपना लिया मैंने;
जीवन भर याद रहे, ऐसी सौगात दे दी तुने ।
प्यार छुपता नहीं, छुपानेसे, यह तो था पता;
पर दर्द तेरा, दिल में बसा लेंगे, यह न था पता ।
अब तो जिएंगे उम्र भर, इस दर्द के साथ;
और मरेंगे भी, लेकर यही एहसास;
खाली हाथ ।
Armin Dutia Motashaw
Written by
Armin Dutia Motashaw
Follow
😀
😂
😍
😊
😌
🤯
🤓
💪
🤔
😕
😨
🤤
🙁
😢
😭
🤬
0
78
Jashn
Please
log in
to view and add comments on poems