ऐ दुश्मन, लड़ेंगे तुमसे, हम बनके यम। आजादी के मदमस्त परवाने है हम। हमारी निष्ठा कभी भी होगी न कम । मौत पे हमारी, हमें न होगा गम
ऐ देश वासियों, हर पल तैयार है हम; सोचना हमें औरोसे कभी न कम। देश की इज्जत, देश की ताक़त है हम। लहराएंगे तिरंगा गगनपे, बड़ी शान से हम।
है यह एक भारतीय सैनिक का वादा बुलन्द है हर पल, हर हमेशा हमारा इरादा। सनमान नहीं चाहते हम कोई ज्यादा; चढ़ाना एक शूलोकी माला। बस अपने बच्चोंको बनाना शूरवीर, इतना करो वादा।