तेरी याद में जागु सारी रात, तन्हाई में करू अकेले बात पिया यह क्या किया, कैसे काटू मै अकेले यह लंबी रात? चांद के हाथ संदेशा भेजू, करू मै उससे तेरी बात; काश तू भी संदेशा भेजता, करके चंदासे मीठी दो बात ।
चंदा ओ चंदा, करू मै तुझसे पिया की फरियाद दुर जा बसे, पहोचु उन तक कैसे, बता जा, सुन मेरी फरियाद । देना पिया को संदेश, बहुत सताती है मुझे उनकी याद; सुनाना मेरी दुखभरी दास्तान; जीवन हो रहा है बरबाद ।