H*llo Poetry
Classics
Words
Blog
F.A.Q.
About
Contact
Guidelines
© 2024 HePo
by
Eliot
Submit your work, meet writers and drop the ads.
Become a member
Armin Dutia Motashaw
Poems
Nov 2018
उदासी की आग
कली कली जल रही है, उजड़ रहा है मेरा बाग
पेड़ की डाल पे न कोयल गाए, न बोले काग
दिल में मेरे जल रही है उदासी की आग।
चुनरिया फीकी, उसपे लगे हैं बिरह के दाग़
तुम न आए, आए गए कितने भी फाग
सुना नहीं तूने, बिरहा भरा, मेरा दर्दभरा राग ।
आजा पिया सुना दे वोह मीठा मीठा राग
जिसे सुन के झूमे जिया; और खिल उठे मनका बाग
अब तो आजा, बुझा दे, यह तन्हाई, यह उदासी की आग ।
Armin Dutia Motashaw
Written by
Armin Dutia Motashaw
Follow
😀
😂
😍
😊
😌
🤯
🤓
💪
🤔
😕
😨
🤤
🙁
😢
😭
🤬
0
85
Please
log in
to view and add comments on poems