Submit your work, meet writers and drop the ads. Become a member
Oct 2018
सोच जरा

क्यों यह भुल जाते हैं हम;
हर एक में होता है कुछ तो कम ।
खारे समंदर में होते है बेहतरीन मोती
और काले कोयले में छुपे होते है हीरे;
कांटो वाले गुलाब में होती हैं कमाल के खुशबू और रंग ।
ऐ मानव, अपने अंदर तो जरा ज़ांक;
खुदकी ऐब ओ से रहे जाएगा दंग ।

Armin Dutia Motashaw
  117
 
Please log in to view and add comments on poems