आपसे ही जुड़े हमारे इस दिल के ज़ज़्बात बात है, बिन आपके ना कोई खुशी है ना कोई हसीं लम्हात है, यू तो दिल हमेशा आपकी एक झलक के लिए रहता बेचैन, आपकी यादों के साथ दिन,आपकी ख्वाबों के साथ ही रात है,
हम साथ है तो फिर डरने की क्या बात है, आपके साथ हमारे हर पल बेहद खाश है, ना होना मायुश कभी बीते कल को सोचकर, आज खूबसूरत है तभी खूबसूरत कल भी साथ है,
आपके लिए तो मुस्कान बनी है अश्क़ों की क्या औकात है, आपसे ही है हम आपसे ही जुड़े सारे ख़यालात है, बिन आपके हमे एक पल की भी ज़िन्दगी नही चाहिए, आप साथ हो हमारे तो ख़ुदा हमारे साथ है।