बाग में खिले हर गुलाब को आपके नाम कर दूँ आपको इस सीने से लगा हमेशा के लिए हमनाम कर दूँ, आपके हर तकलीफ़ को सह लू खुशी खुशी, आपकी यादों में खुद को भुला सुबह शाम कर दूँ,
ज़िन्दगी का हरेक पल आपके नाम कर दूँ, आपकी उल्फ़त में ख़ुद को बदनाम कर दूँ, कुछ इस क़दर समायी हो आप इस दिल मे, मन कहता दिल चिर इसे भी सरेआम कर दूँ,
आपकी आँखों को जन्नत-ए-ज़ाम कर दूँ, आपकी होठों पे एक प्यारी मुस्कान कर दूँ, छीन लूँ आपको किस्मत की लकीरों से, इन साँसों पे हर जनम के लिए आपका ही नाम कर दूँ.......