जहाँ हमें अपनो जैसा यार मिलता है, वहाँ हमें खुशियों का संसार मिलता है, बेहद खुशनसीब होते है वो लोग जिन्हें ख़ुदा से दोस्ती का उपहार मिलता है,
दोस्त हमेशा ही इस दिल के पास होते है, दूर हो जाये दुनिया पर वो हमारे साथ होते है, हर पल हो जाता ज़न्नत की तरह खूबसूरत, जब सारे दोस्त हमारे आस पास होते है,
दोस्त हमें ज़िन्दगी जीना सीखा देते है, दोस्त हर मुश्किल को आसान बना देते है, कुछ दोस्त बनकर देते है हमें धोखा, तो कुछ हमेशा के लिए इस दिल मे समा जाते है..... .........................
Wish u all Happy friendship day..May ur everyday n every moments full of with happiness and Joy... God bless you all n Stay happy....