हमे आपसे कुछ इस क़दर मोहब्बत हुई है, ये आँखें भी आपकी याद में नम हो गई है,
ज़िन्दगी का हरेक पल आपके नाम कर दूँ, आपके प्यार में खुद को कहीं बदनाम न कर दूँ,
मुश्किल होता है आपको एक पल के लिए भूल जाना, बेहद खुशी देती है हमे आपका यू खुलकर मुस्कुराना,
इन लबों पे एक छोटी सी मुस्कान सिर्फ आपसे है, दिल मे जगी मोहब्बत की दास्तान सिर्फ आपसे है,
हाथ थामा है आपका तो मर के भी साथ निभाएंगे, आपके लिए हमसफर हर गम खुशी खुशी सह जाएंगे,
आपको पाना उस ख़ुदा को पाने से कम नही , आप हो साथ हमदर्द ज़िन्दगी में कोई गम नही ,
इश्क़ और अश्क़ की दोस्ती बहुत खास है, इश्क़ हो अश्क़ों का बहना आँखों का विश्वास है,
दिल का टूट जाना तो सबको नसीब होता है टूटकर संवर जाना किसी ख़ास को नसीब होता है,
आपको खोने का डर तो हमे हमेशा सताता है, एक पल भी भूल जाना गुजरे पल याद दिलाता है,
यही वजह है जो आपको एक पल भी नही भूल पाते, जब भी कोई पूछता हमसे इतना मुस्कुराते क्यों हो?, हम भी इसके पीछे किसी खास की याद को बता जाते.... थोड़ा सा चन्दन केसर सिन्दूर माथे पे तिलक है सजाते