Submit your work, meet writers and drop the ads. Become a member
May 2018
जब जब मैंने अपने कलम को उठाया है,
इसकी स्याही से सिर्फ आपको सजाया है,
दिल उस ख़ुदा का शुक्रिया अदा करता
क्या खूब तौफा मैंने उस रब से  पाया है,

मेरे सपनों में सिर्फ आपकी यादों का साया है,
तड़पते दिल को बड़ी मशक्कत से मनाया है,
आज ही कह दु की हमे आपसे बहुत प्यार है
पर उस ख़ुदा ने इसके लिए एक हसीन सा पल बनाया है,

आपके नैनों में हमने ख़ुदा को पाया है,
आपको अपनी ज़िन्दगी का हिस्सा बनाया है,
नज़र ना लग जाए आपको इसलिए
सारी दुनिया से आपको इस दिल मे छुपाया है......

Missssss u lottttt dear...My affection is always with u my sweet dear....
Shrivastva MK
Written by
Shrivastva MK  23/M/INDIA
(23/M/INDIA)   
501
     ---
Please log in to view and add comments on poems