पापा ने ऊंगली पकड़ चलना सिखाया है, माँ ने अपने आँचल में पूरा संसार दिखाया है, जिस घर में होता है माता-पिता का सम्मान वहीं घर पृथ्वी का सच्चा स्वर्ग कहलाया है,
सही-गलत का पहचान करना पापा ने सिखाया है, सभी का सम्मान और प्यार करना माँ ने सिखाया है, माता-पिता के रूप में हमने इस धरती पर उस खूबसूरत ख़ुदा को पाया है,
माँ ने घर को मन्दिर बनाया है, पिता ने हमे अनुशासन सिखाया है, उस माता-पिता का चरण में ही हमारे चारों धाम है, जिस माता-पिता ने हमे इस दुनियाँ में लाया है,
सात जन्म में भी हम माँ-बाप का कर्ज अदा नही कर सकते है,ये वो शख्स होते है जिन्हें सिर्फ अपने बच्चो के सपने दिखते है।अपने सपने तो ये हमारे पैदा होते ही खत्म कर देते है।जिंदगी में अगर सफल होना है तो एक माता-पिता ही एक ऐसे इंसान है जिनके मार्गदर्शन में हम पूरी दुनिया जीत सकते है।अतः हमेशा इनका सम्मान करें तथा कभी भी इन्हें दर्द ना दें ये इस धरती के भगवान है इनकी सेवा और पूजा करे.... Dedicated to all Parents/Guardians....