Submit your work, meet writers and drop the ads. Become a member
Mar 2018
ज़िन्दगी का मतलब हमने गरीबों से सीखा है,
जो पानी पीकर भी चैन की नींद सोता है,

चंद रुपयों के लिए अमीर अपनी ज़मीर खो जाता है,
एक गरीब पेट पालने के लिए खूब पसीना बहाता है,

एक अमीर के बच्चे के सपने जन्म में ही पूरे हो जाते है,
पर एक गरीब के बच्चे के सपने आंखों में ही मर जाते है,

एक अमीर के बच्चे सिर्फ ब्रांडेड चॉकलेट ही खाते है,
पर गरीब के बच्चे तो ब्रांडेड नाम से ही अनजान रह जाते है,

अपना गम तो उन गरीबों के आगे छोटा पड़ जाता है,
जब भी देखता हूं किसी गरीब को मेरे आंखों से पानी छलक जाता है,
आंखों से पानी छलक जाता है......


It's my personal opinion,If any line or phrase hurts any person or group.Im extremely sorry for that...

सबसे अमीर वो होते है जो गरीबो का अपमान नही सम्मान करते है...
                        मनीष श्रीवास्तव
Shrivastva MK
Written by
Shrivastva MK  23/M/INDIA
(23/M/INDIA)   
258
 
Please log in to view and add comments on poems