Submit your work, meet writers and drop the ads. Become a member
Jan 2018
हर दफा क्यू लडकिया दो पहलू में देखी जाती है

एक ओर मुस्कान उसकी घर घर महकाती है
दूसरी खुल कर जो हस दे चरित्र हींन बन जाती है

एक ओर आजाद हो लड़की , नारो से बातें आती है
दूसरी जो खुल के जी ले आखो में खटक जाती है

एक ओर कागजो पर बराबरी का हक पाती है
दूसरी अपने ही आगंन,खुद को पीछे पाती है

एक ओर वस्त्र से ढकी , संस्कारी मानी जाती है
दूसरी वही आँखे चीरहरण कर मुस्काती है

एक ओर नारी ही देवी राग अलापी जाती है
दूसरी कुछ पल अपने जीने को गिड़गिड़ाती है

एक ओर नवरात्रो में घर घर मे पूजी जाती है
दूसरी झुंड में निर्दयता से नोचि जाती है

क्यों आखिर क्यों ये लड़कियां
दो पहलू में देखी जाती है
Bhakti
Written by
Bhakti  26/F/India,Indore
(26/F/India,Indore)   
255
   Deovrat Sharma
Please log in to view and add comments on poems