Submit your work, meet writers and drop the ads. Become a member
Mar 2016
यही गोविन्द यही गोपाला है,
मेरा कृष्ण बड़ा मतवाला है।

गोकुल से करे माखन चोरी,
रास रसे संग ब्रिज की चोरी -२

मोर पंख माथे पर सोहे, गल मोतियां की माला है,
मेरा कृष्ण बड़ा मतवाला है,
नटखट पर भोला-भाला है -२

करे कनखी, कभी मटकी तोड़े,
घर आवे मां कान मरोड़े,

नेत्रों से अश्रुधार बहे, कह निर्दोष तेरा ये लाला है,
मेरा कृष्ण बड़ा मतवाला है,
नटखट पर भोला-भाला है -२

ले लकुटी ये गाए चरावे,
अधर बांसुरी तान बजावे -२

रूप कृष्ण मोहे अति सुहावे, करे अमृत ये हाला है,
मेरा कृष्ण बड़ा मतवाला है,
नटखट पर भोला-भाला है -२
Arvind Bhardwaj
Written by
Arvind Bhardwaj  Chandigarh
(Chandigarh)   
2.1k
 
Please log in to view and add comments on poems