Hello & Poetry
Classics
Words
Blog
F.A.Q.
About
Contact
Guidelines
© 2024 HePo
by
Eliot
Submit your work, meet writers and drop the ads.
Become a member
Arvind Bhardwaj
Poems
Mar 2016
अंदेशा..
अंदेशा तेरे आने का हमें इस क़दर था,
पलकें ख़ामोश ही रहीं ,पर सो ना पाई।
हाल-ए-दिल भी कुछ ऐसा रहा,
आँखें नम तो रहीं पर रो ना पाई।
दाग-ए-सितम तेरे दिल इस कदर थे,
पाक कौसर भी जिसे धो ना पाई।
होना हम भी चाहते थे तेरा,
मिटाना चाहते थे ज़ीस्त-ए-तन्हाई,
किस्मत ही शायद हक़ में न थी ,
वरना यूँ ना मिलती बेबाक जुदाई।
ज़िन्दगी के इस चौसर में ,
न जीते हम ही, न जीते वो ही,
बस बिखरा फ़लसफ़ा मोहब्बत का,
फकत दिल-ए-एतबार ने मात खाई।
#andeshakadarpalkekhamoshhaalaankhedaagsita
Written by
Arvind Bhardwaj
Chandigarh
(Chandigarh)
Follow
😀
😂
😍
😊
😌
🤯
🤓
💪
🤔
😕
😨
🤤
🙁
😢
😭
🤬
0
5.7k
Aarushi Vijay
Please
log in
to view and add comments on poems