Submit your work, meet writers and drop the ads. Become a member
 
Anu Mehta Aug 2019
मेरी दोस्त एक गुलाब के फूल की जैसी है
और हमारी दोस्ती गुलाब के पौधे के जैसी है
गुलाब को हम तोड़ भी नही सकते,
गुलाब के पौधे को लगाकर अकेला छोड़ भी नही सकते,
अगर गुलाब के फूल तोड़ लिया तो मुरझा जायेगा,
और गुलाब के पौधे छोड़ दिया तो कोई ओर ले जायेगा
या फिर फिर सूख जाएगा….
दोस्त की खूबसूरती और दोस्ती की खुशबू मुझे बहुत आकर्षित करती हैं, पर मेरी दोस्त दुनिया का सबसे सुंदर फूल है,
ये हमारी दोस्ती का फूल हमेशा मेरे दिल के बगीचे खिलता
रहेगा |
I love my cute friends……
दोस्ती का मतलब (Meaning of Friendship) शायद ही कोई ऐसा बदनसीब होगा जिसको दोस्ती का मतलब नहीं मालूम होगा, इस दुनिया में 100 में से 98 % लोग होंगे,
जिसके friends न हों। कभी आपने सोचा है कि अगर ये friends ना होते तो ये ज़िन्दगी boring type की होती......
मेरे पास कम दोस्त है पर बहुत खास है
https://anumehtablog.wordpress.com
Anu Mehta Apr 2019
तुम्हारे साथ बिताये हुए हर पल बहुत ही अच्छे थे,
सपनो में भी और हकीकत में भी सिर्फ तुम ही थे,
मेरी चुपी, मेरी बातो, मेरे जज्बातों और मेरे ख्यालों में तुम ही थे,
मेरी दिन की शुरूआत और शाम की शुरूआत सिर्फ तुम ही थे,
हाँ बहुत ही अच्छे थे वो दिन, वो पल, जिन में जब तुम मेरे पास थे,
मेरी यादो में, मेरी सांसो में सिर्फ तुम ही थे
तब मुझमें “मैं” कहाँ था ???? तब तुम ही मेरी दुनिया, मेरा सब कुछ थे,
जब तुम मेरे साथ, मेरे पास थे तो ऐसा इस धरती पे ही जन्नत मिल गई,
अरे तुम्हारे साथ बिताये हुऐ वो हर पल,
हाँ, सच में बहुत अच्छे थे,
सुबह की धुप, दिन की बेचनी और रात के अधेरों में भी तुम थे..
मेरा दर्द, मेरी ख़ुशी सब तुम से थी,
जी रही थी, हकीकत में जब तुम साथ में थे,
पर अब ये जिंदगी जिंदगी नहीं है,
जिस में तुम और तुम्हारा साथ नहीं है
ना ही वो ख्वाबों की दुनिया है, ना हकीकत का महल है,
किसे बताओ कहाँ जाऊ, किस को मैं दोष दूँ,
कैसे खुद को समझाऊं,
तुम ही बता दो,
क्यूँ रूठा मुझ से मेरा आने बाला कल..?
तुम्हारे साथ बिताये हुए हर पल बहुत ही अच्छे थे
Anu Mehta Mar 2018
तू और तेरी दोस्ती बहुत सुंदर है,

जेसे नीला आसमान और सफेद वादल की चादर,

तुझे और तेरी इस दोस्ती को, मैं सलाम करती हूँ

तू और तेरी दोस्ती को, मैं ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया याद करेगी |

ओह मेरे प्यारे Guguu मेरी ज़िन्दगी में आने के लिए दिल से शुक्रिया करती हूँ |

मुझे इतनी खुशियां और प्यार देने के लिए.......................

तू और तेरी दोस्ती एक दम से खुदा और फूल के जेसी है

जिस प्रकार से खुदा को एक फूल दिल से अर्पण करे तो दिल को सुकून मिलता है

उसी प्रकार तुम्हारे पास बैठ कर, दो बाते करके जो मुझे ख़ुशी मिलती है

वो मैं अपने शब्दोँ मैं व्यान नहीं कर सकती

Guguu मैंने तेरी दोस्ती को खुदा माना,

क्योंकि खुदा भी तेरे जेसा है जो मेरी एक हर तमन्ना को पूरा करता है,

Guguu दुनिया कहती है, खुदा जो करता है अच्छा ही करता है

और तेरी Gugii बोलती है, तू जो करता है बहुत अच्छा करता है
तू और तेरी दोस्ती
Anu Mehta Mar 2018
तू guguu मेरा, मैं Gugii तेरी हूँ,

तू ज़िन्दगी मेरी, मैं जीने की वजह तेरी,

तू फूल मेरा, मैं खुशबु,

तेरी जो तेरी ज़िन्दगी में महक जाऊ,

तू समंदर मेरा, मैं लहर तेरी,

जो झूम के नाचू खुले आसमान के नीचें........

तू Daffer मेरा, मैं Daffer तेरी हूँ,

तू पानी मेरा, मैं प्यास तेरी,

जिसे मैं पी के अपने बंजर दिल की प्यास बुझा लू

तू bilaa मेरा, मैं bilii तेरी

जो तुमने दी है मीठी-२ यादे उन यादो मैं में खो जाऊ

तू चाँद मेरा मैं चांदनी तेरी

जो पूरी दुनिया मे अपनी प्यारी दोस्ती की रोशनी फैलाऐ

तू guguu मेरा, मैं Gugii तेरी हूँ
तू guguu मेरा, मैं Gugii तेरी हूँ
Anu Mehta Mar 2018
"hello Pagel !
कैसे हो ?"
अरे मैं भी ना,
अच्छे ही होगे तुम।
हाँ हाँ जानती हूँ, टाइम नहीं है तुम्हारे पास, बहुत काम जो होता है ऑफिस का तुम्हें और मैं चाहती भी नहीं कि तुम्हारे काम में कोई वांधा या फिर मेरे वजह से तेरे काम में कोई रुकावट ना आऐ इसीलिए तेरे लिए कुछ words लिख रही हूँ। समय लेगे तो पढ़ लेना...................

अच्छा सुनो !
मैं तुम से कुछ पूछना चाहती हूँ, कुछ कहना चाहती हूँ !
एक बार पढ़कर भूल जाना। क्योंकि ये बात अब अंदर रख नहीं पाऊँगी और तुम से कहने की हिम्मत भी नहीं है, और ना किसी से share कर सकती हूँ

Pagel  किसी को चाहने के लिए क्या-2 जरुरी है?....
या फिर क्या किसी को चाहने के लिए दोस्ती में प्यार हो जाता है?
शायद हाँ। तो बस यही समझ लो मुझे भी हो गया था। अब देखो हंसना मत, और ज़्यादा उड़ना भी नहीं।
पर हाँ, प्यार ही कहते हैं इसे जो मुझे हुआ है। मुझे तुमसे बहुत प्यार हुआ है हद से भी ज्यादा, और प्यार तुम से होता भी क्यों नहीं,  क्योंकि तेरी बातें भी तो जादू की तरह असर करती थीं |
मैं तो टूटे दिल के साथ घूमती थी बेफिक्र होकर, शायद प्यार की सतरंगी दुनिया से दूर जा चुकी थी, फिर तुम आये मेरी जिंदगी में एक बहाने से, एक हवा का झोंका बनकर और तूफान बन के चले गये |
अच्छा वैसे तुम्हे मेरी याद आती  है क्या ???????????
वैसे अच्छा हुआ ना तुमने मुझे अपनी ज़िन्दगी से धीरे-२ करके निकाल दिया, अब तुम्हे कोई रोकने - टोकने और तेरे आगे-पीछे रोने वाली नहीं है,सब से बड़ी समस्या का समाधान हो गया तेरा, अब ना तेरे फोन की बैटरी जल्दी खत्म नहीं होती होगी और ना ही फ़ोन swich off रखने की जरुरत होती होगी......                        
अरे छोड़ो इन बातो को मैं भी कैसी बाते लेकर बेठे गई.....
जिंदगी दी  है भगवान् जी ने जीना तो पड़ेगा !
वैसे वो भी क्या दिन थे जब तुम मेरी कमजोरी थी और ताकत भी |
क्या तुझे वो पल याद है जब एक दिन हम ने देर रात तक बातें की थी, सच बताऊँ तो आँखों से नींद मानो फुर्र हो गयी थी। मानो मैं वो पहली इंसान हूँ जिसके सामने तुम अपना दिल खोलकर रख दिया हो | वैसे तुम्हारे उन सपने और ख़्वाहिशें, बहुत सच्चाई थी| बस उस के बाद तेरे पास मेरे लिए समय कम होता चला गया या फिर मैं ही तेरे लायक नहीं थी..............

अब तुम कहोगे कि नहीं पागल ऐसी बात नहीं है पर क्या करू मैं भी पागल थी पूरी तरह से, वैसे प्यार कोई भी किसी से भी कर लेता है पर निभाना हर किसी के बस मे नहीं है | उफ़ मैं भी ना। मगर याद रखना कि किसी के बिना हम जीना नहीं छोड़ते है चाहे वो इन्सान या कोई भी हो या फिर कितना भी प्यारा हो...........

तुम्हारा behavior मेरे लिए कभी अलग ना हुआ पर मेरी उमीदे ज्यादा बढ़ गये जिस की कोई कदर नहीं थी  मुझे लगा बात शायद आगे बढ़ रही है तुम मुझे और मेरी feelings को समझोगे पर शायद मेरे मे ही कोई कमी है  तुम दोस्त बनकर बातें करते रहे और मैं प्यार में डूबती जा रही थी। फिर क्या था, बह गया उम्मीदों का संसार और धीरे-धीरे उसके बाद मैं और तन्हाई रह गई...

कहते हैं ना 'expectation hurts'; बस वही हुआ था मेरे साथ। तुम वही busy Personer जो बन गए। सच कहूँ तो तुमने आगे निकल गये और तुम ने एक बार भी पीछे मुड़कर भी नहीं देखा आखिर क्यों क्या मैं इस लायक नहीं तेरे साथ कंधे से कंधा मिलाकर तेरे साथ चल सकू| जानती थी कि जिम्मेदारियां बहुत हैं तुम्हारे पास और शायद दोस्तों की भी कमी नहीं है तुम्हें, बस कमी थी वो मेरे में ही थी जो हर मोड़ पे मुझे छोड़ दिया........
पागल मैं तुम से कोई शिकायत नहीं कर रही, बस तुम हमेशा खुश रहना !
भगवान तुम्हे हमेशा खुश रखे और हर मोड़ पे तेरा साथ दे !
Keep smile always
क्या अब तुम्हे मेरी बहुत याद आती होगी
Anu Mehta Mar 2018
Pagal मुझे तुम से कुछ कहना है.............
मुझे तुम से कुछ कहना है

मुझे तुम से कुछ कहना है
माना कि दिन भर व्यस्त रहती हूँ,
पर न जाने क्यों ?
फिर भी तेरी यादे मुझ पर ज्यादा हावी होने लगती है,
कभी तू, कभी तेरी यादे, मेरा पीछा नहीं छोडती है,
ये एक साये की तरह मेरे आस – पास धूमती रहती है
हर पल, हर जगह तेरा नाम, ना चाहते हुऐ
मेरी जुबान पे आ जाता है,
सुन, जितना तेरी यादो से दूर भागती हूँ,
ये उतनी पास आ जाती हूँ,
जेसेकि इनको कोई काम नहीं है,
जो बिना किसी ब्रेक लगाये,
मेरे पास भाग आती है |
क्या तुम्हे पता है ???????????
इस दुनिया के सभी सातों रंग तेरे बिना फीके लगते है |
अब तेरे बिना एक कदम आगे बढना बिल्कुल अच्छा नहीं लगता,
हर पल तू और तेरा
साथ चाहिए Pagal.......
मुझे तुम से कुछ कहना है

— The End —