चिड़ियाँ की मेहनत का परिणाम
चिड़ियाँ ही जानती है...
अपनी मेहनत को ही वो
अपना खुदा मानती है...
इसीलिए...
चिड़ियाँ अपना घर बनाने के लिए
मेहनत खुद करती है...
और
शुक्रिया खुदा का करती है...
चिड़ियाँ सिर्फ एक पक्षी नही...
अहसास है...
खुद और खुदा के बीच का..
कोशिश और कशिश के बीच का...
दिखने के लिए...
चिड़ियाँ जितनी छोटी जान है...
उसकी...
उतनी बड़ी पहचान है...
✍️