Submit your work, meet writers and drop the ads. Become a member
 
Shrivastva MK Mar 2018
Udd jayegi ek din chiraiya chhodhkar babul ka ghar,
Basane ek naya aashiyana sabhi ke aankho ko bhar,

Vidai ka hota hai ye kaisi bela,
Kyu hamesha jana padta chhod us kali ko hi akela,

Beegh jati hai mata-pita ki palkein vidai ke pal,
Jab aata us baag me chahchahane wali chidiya ki judai ke pal,

Bahut si yaadein  chhoti aankho me sajaye hue,
Ro rhi hai maa pari ko gale lagaye hue,

Papa ki pyari gudiya aaj sazkar sasural chali,
Tham ke hath humsafar ka ek nye dwar chali,

Jahan  pali badi wo pyari gudiya chali hai aaj us ghar ko chhod,
Karke suna ek aangan ko pita ki aankhon ko bhar,

Na jaane kyu beti ko janam se hi paraya btaya ,
Aakhir kisne ye  riwaz banaya ,

Nikalkar apne **** se ek pita apni jaan ,
Bahut bada dil hai ek pita ka jo kar dete hain kanyadaan ,

Waqt ka kaisa hai ye dastoor 
Na jaane kyu ek beti ko jaana hota hai dur ,

Chali hai aaj papa ki gudiya ,
Chhodhkar apne aangan ki nindiya, 

Yaadon ki jhadi dil mein basakar chali hai maa ki jaan ,
Chhod ke sabkuch apna Banane ek nayi pehchaan,

Babul ki laadli kab ** gayi badi,
Aayi hai dil ko chhune wali ghadi,

Jis  ghar me pali,us ghar ko alwida kaise kahegi,
Maa baba behan bhai bin wo gudiya kaise rahegi,

Vidhata ne ye kaisa niyam hai banaya,
Chhod ghar babul ka,ek naye ghar ko basaya,

Dekh tyad ek bitiya ki us khuda ki bhi *** aankhen bhar,
Udd jayegi ek din chirraiya chhodkar babul ka ghar,
Babul ka ghar.........

Composed by
Sonia Paruthi & Shrivastva MK
For Sonia Paruthi creations visit
Hellopoetry.com/SoniaParuthi
Shrivastva MK Mar 2018
My sweet n cute friend is my heart,
I wanna make her friend in every birth,

She is so calm and nice
"Changing the world" is her choice,

She wants to spread happiness in every faces,
She looks like the petals of roses,

I don't have a perfect word to explain her quality,
She is the perfect picture of goodness N morality,

May god shower his bless n fulfill her wish,
I never break ur faith,It's my promise...



Very few words for my besteeeeeeest frd P.
Shrivastva MK Mar 2018
माँ के दरबार मे जिसने भी सिर झुकाया है,
माँ के दरबार से कुछ ना कुछ जरूर पाया है,
हमारी जगदम्बे माता है इस जग की खेवैया,
जिसने सारे जहां का बेड़ा पार लगाया है,

जो भी माता के पास रोते हुए आया है,
माता ने उसे अपने दिल मे बसाया है,
रख के अपने आँचल के छाँव में माँ ने,
उसे सबसे सफल इंसान बनाया है,

माँ के चरण में जिसने सिर झुकाया है,
माँ ने उसे सही गलत का आइना दिखाया है,
उसकी सारी मुरादे पूरी कर जगत माता ने,
उस पर अपने प्यार का अमृत बरसाया है...

जय माता दी...
माता आप सभी की मुरादे पूरी करे और आपकी झोली खुशियों से भर दे...
आप सभी को नवरात्रि की ढेर सारी शुभकामनाएं....
Shrivastva MK Mar 2018
मेरी ज़िन्दगी भी कितनी अज़ीब है,
किसी ने दिल तोड़ा, कोई दिल के करीब है,

भले ही ये सुखी आंखें आज नम हो गई है,
कल दर्द के थे,आज खुशी में बदल गई है,

बड़े बड़े वादें और झूठा प्यार तो उनका सिर्फ बहाना था,
उनका मक़सद तो मुझे ख़ुद की नज़रो में गिरना था,

आज भी हम दुआ करते है की वो हमेशा मुस्कुराते रहे,
मेरी परछाई भी उनके जीवन पर ना पड़े,हम इतने दूर रहे,

जब टूट गया था मैं तो किसी ने मेरा हाथ थाम लिया,
वादा साथ निभाने का,दोस्ती के बंधन में बांध लिया,

उनका साथ मेरी हिम्मत और जीने का सहारा है,
ये जवाना तो कल भी था,और आज भी गवारा है,

ज़िन्दगी के सिर्फ दो ही पहलू होते है,
कोई तोड़ता, तो कोई प्यार के सागर में डूबो देते है।


Life is a mixture of Happiness & Sorrow ,Enjoy each n every moments if u enjoy ur life...
Thanks for reading

Manish Shrivastav............✍
Shrivastva MK Mar 2018
नज़ारा ज़िन्दगी का हमने बहुत करीब से देखा है,
किसी को रोटी फेकते हुए तो किसी को रोते हुआ देखा है,

और क्या क्या बयां करू साहब इस कलम से,
किसी को ठंड से मरते तो किसी को धूप में जलते देखा है,

मुझे शौख नही है इन कागज के टुकड़ों का साहब,
पर इन आँखों से इसके लिए किसी को मरते देखा है,

आज उन गलियो से गुज़र रहा था तो याद आया साहब,
जहां मेरा बचपन गुजरा,वहां किसी का बचपन मरते देखा है,

दुनिया वही है,लोग भी वही है साहब,
पर यहां पलभर में लोगों को बदलते देखा है,

मुझे शौख नही है महंगे गाड़ियों पर चढ़ने का साहब,
पर इन आँखों से बिन पैर ही किसी को चलते देखा है,

हम हरेक छोटी सी समस्याओं से हार जाते है साहब,
पर किसी को लाख समस्याओं के बाद भी ज़िन्दगी से लड़ते देखा है,

सपना तो मेरा भी था कि मैं चाँद पे जाऊ साहब,
पर इन आँखों से किसी के सपने सड़क पर ही बिखरते देखा है,

क्या खूब है नज़ारा ज़िन्दगी का साहब,
किसी को इस खुले आसमां में उड़ते तो किसी को बंद पिजड़े में ही मरते देखा है।
बंद पिजड़े में ही मरते देखा है....

आज ये आंखे भर गई है साहब पता है क्यों????क्योंकि ज़िन्दगी को बहुत करीब से देखा है।नजाने कितने है इस जहां में जो आज भी कई दिनों तक भूखे सोते है।हमारे पास सबकुछ है फिर भी हम उदास है,परेशान है,बेचैन है....पर ऐसे लाखों मिलेंगे जिनके पास कुछ भी नही है इतना तक कि खाने के लिए हाथ भी नही फिर भी वो मुस्कुराते है...ज़िन्दगी जीने का तरीका इनलोगो से ही सीखा है चाहे कितने भी गम क्यों न हो ज़िन्दगी में हमेशा मुस्कुराते रहो,प्यार फैलाते रहो.....

और जाते जाते किसी ने सच ही कहा है
कोई पत्थर चोट खाकर टूट जाता है
तो कोई चोट खाकर शंकर कहलाता है...
ज़िन्दगी आपकी है आप जैसा चाहो वैसा इसे ढाल सकते है...
तब तक खुश रहिये,मुस्कुराते रहिये...
मनीष श्रीवास्तव.  ...........✍
Shrivastva MK Mar 2018
पापा ने ऊंगली पकड़ चलना सिखाया है,
माँ ने अपने आँचल में पूरा संसार दिखाया है,
जिस घर में होता है माता-पिता का सम्मान
वहीं घर पृथ्वी का सच्चा स्वर्ग कहलाया है,

सही-गलत का पहचान करना पापा ने सिखाया है,
सभी का सम्मान और प्यार करना माँ ने सिखाया है,
माता-पिता के रूप में हमने
इस धरती पर उस खूबसूरत ख़ुदा को पाया है,

माँ ने घर को मन्दिर बनाया है,
पिता ने हमे अनुशासन सिखाया है,
उस माता-पिता का चरण में ही हमारे चारों धाम है,
जिस माता-पिता ने हमे इस दुनियाँ में लाया है,

सात जन्म में भी हम माँ-बाप का कर्ज अदा नही कर सकते है,ये वो शख्स होते है जिन्हें सिर्फ अपने बच्चो के सपने दिखते है।अपने सपने तो ये हमारे पैदा होते ही खत्म कर देते है।जिंदगी में अगर सफल होना है तो एक माता-पिता ही एक ऐसे इंसान है जिनके मार्गदर्शन में हम पूरी दुनिया जीत सकते है।अतः हमेशा इनका सम्मान करें तथा कभी भी इन्हें दर्द ना दें ये इस धरती के भगवान है इनकी सेवा और पूजा करे....
Dedicated to all Parents/Guardians....
Shrivastva MK Mar 2018
ज़िन्दगी का मतलब हमने गरीबों से सीखा है,
जो पानी पीकर भी चैन की नींद सोता है,

चंद रुपयों के लिए अमीर अपनी ज़मीर खो जाता है,
एक गरीब पेट पालने के लिए खूब पसीना बहाता है,

एक अमीर के बच्चे के सपने जन्म में ही पूरे हो जाते है,
पर एक गरीब के बच्चे के सपने आंखों में ही मर जाते है,

एक अमीर के बच्चे सिर्फ ब्रांडेड चॉकलेट ही खाते है,
पर गरीब के बच्चे तो ब्रांडेड नाम से ही अनजान रह जाते है,

अपना गम तो उन गरीबों के आगे छोटा पड़ जाता है,
जब भी देखता हूं किसी गरीब को मेरे आंखों से पानी छलक जाता है,
आंखों से पानी छलक जाता है......


It's my personal opinion,If any line or phrase hurts any person or group.Im extremely sorry for that...

सबसे अमीर वो होते है जो गरीबो का अपमान नही सम्मान करते है...
                        मनीष श्रीवास्तव
Next page