Submit your work, meet writers and drop the ads. Become a member
Always dream about
a pollution free social setup.
Keep courage to say shut up
to pollutant minds in life
for cleanliness
and the safe journey of human beings.
05/05/2025.
Joginder Singh Dec 2024
The presentation
without preparation
always brings humiliation in life.
So , one must observe and understand
the sequence of life 's activities minutely.

Remember and consider it seriously in one's life ,
brother !
Humiliation always
Compels us to cry.

So, let us prepare ourselves first.
Then we can present ourselves with ease and naturally.
If we take the life 's matter lightly,
we put ourselves in a state of perplexing and harmful situation.
In such a miserable postion, people always try to humiliate and tease our existence.

So dear friend,
present yourself humbly in life.
If you are capable to implement this suggestion in life.
Then , people around you , will listen your views regarding life and other issues seriously.
Joginder Singh Nov 2024
One is rightist
and another is leftist.
Their tussle for power
makes the world
pathetic and miserable.

Common man
must keep a choice
for protection and survival of life.
So he must lead a responsible simple life to survive.
He must keep check  himself on his income and
expenditure.
Otherwise capitalistic forces
are very active to write stories of destruction,suppression for a common man who has  no interest for politics,
possibly can create hurdles on the pathway of his progress.

Protection is necessary for all
powerful as well as small.
No body has right to create walls among person to person
with a motive of restrictions.
That' s why
we need protection in our lives to survive safely, neatly  and smoothly.
Joginder Singh Nov 2024
Here,in my country
constitutional institutions are
in deep trouble.
In my neighborhood countries
such an instability can also be seen.
Someone has guessed
the forces behind such crisis
can be associated with deep state,which is very active through out the world.
What can we do to check on these hurdles?
Think over it to save democracy and other setups of the different states.
Today anarchy is very harmful and dangerous.
So protect the constitution of yours respective statehood.
In critical times,
let us become self critical,
and follow the rules and regulations of the state.
Joginder Singh Nov 2024
In a brutal and barbarous world,raising a banner to protest is not so easy as it seems to some of us.

It needs courage.
Without it,our identity merged into nothingness .
So show your support for protest against cruelty, exploitation,discrimination ,
in a gentle way.
All of us want to see the rays of hope during these dark days of present life.
Always raise your banners to protest in such a manner that anarchists can't make access to us.

We have civil rights to protest.
Protests always protect rights .
Joginder Singh Nov 2024
To make life easy and smooth
Parents, guardians are keeping themselves busy from early morning to till late night.
So I salute them all.
Because,they are all in all next to God.They are our true survivors.


Can you heard the mesmerizing sound of wonderful flute?

Answer is in yes or no.
Parent's constantly working ability play  a special role in our lives.
So dear!
Let us salute to
them
for providing rhythm and stability in life.
Joginder Singh Dec 2024
Sometimes
natural intelligence
behaves like AI
in emergency only!
It brings a break down during sleep
to take care of diseased family member
or
to watch at midnight
surroundings !
It is ok .
You can keep continue to 💤 💤 💤 sleep!
Now you can enjoy your sound sleep!
Natural intelligence wishes sometimes ....very....very....good...and.....happy good morning !! 🌄 🌞!!
Ha! Ha !! Ha !!!
"Standing firmly
in the time of adversity is our choice
as well as voice.  ",
says  always  conscious to all ,
big or small .
A common man is all in all in democracy.
Standless never exists in any system ,
related to autocracy ,  
dictatorship , demoncracy and democracy.  
To stand firmly  regarding  wellfare issues
is creditable in today 's world.
10/05/2025.
Joginder Singh Dec 2024
A struggler
lives a life of layman
who is very sensitive.
He seldom morally dies
even in hard times,
his painful cries
can be rarely heard
here and there
during constantly wandering in
the journey of life.
He remains a pain absorber
through out his life.
The waves of ups and downs
in life
makes us
feel quite happy and exciting
while surfing in the ocean of emotions.

All such adventurous situations and  sufferings in life
make the journey of life
too some extent challenging.
Surfing 🌊 on the waves of sufferings
proves the life worth living.
It is just the fun of wandering and giggling.
In the world of invention and research
technique plays a vital role nowadays.
So merely academic qualification
usually fails in life.
One must be skill friendly to exist
in a stressful ,
struggle full ,
competitive world.
To master
the learning regarding technique,
one must remain vigilant towards activities
involved around it.
If you failed
to take initiative intime ,
there is always a possibility to compromise,and than
you have to make adjustments throughout your life ,
so it is better
to understand the working pattern of the machine
which you have to operate  
during production hours.
You must be careful all the time for quick and unique success.
24/04/2087.
Joginder Singh Nov 2024
The creator especially a poet or poetess remains himself or herself always  an ambassador of language.

So ,he or she keep and communicate ideas safely and effectively .
To express his or her believes effectively with a sense of  deep sensitivity.

To write a poem while  addressing to contemporary world is never so  easy.
It also reflects the hidden thoughts of the mind accidentally.

It can bring a warning from  highly
narrow minded traditional society... because of causing a threat to their mind setup and social structure.
All such act is a bit risky.
Joginder Singh Nov 2024
I am on back foot because of my surroundings.
Defeat makes me unhappy.
It brings the gloomy season of winter in me.
Where 🥶 shivering makes me miserable and I
starts avoiding to engage in my public dealings.
Defeat seems me a silent killer.
Defeat after defeat make us cowards.

Let us struggle ourselves to change defeat in to a victory,where hope appears in the form of miracles and sensitiveness of lively lights of forthcoming festivals.
I feel a transformation period of life is waiting for all.
Be a laborious person,so that all defeated fellows would enjoy their lives.
Joginder Singh Dec 2024
The canvas of the Life is very vast.
Here slow and fast simultaneously exists.
Keep faith in the purity and the
dignity of Life,so that we all can become a part of its comfort zone.

Life itself is a complete package in itself full of uncertainties,ups and downs, complexities, opportunities.

It requires our sincere efforts to make life easy and full of happiness.
We must keep ourselves disciplined for the sake of its improvisation.
Satisfaction and contentment is very essential for the upliftment of body and peace of mind in life.
Joginder Singh Nov 2024
The Dust
Here and there
a lot of dust has been spread
in the form of mischievous thoughts
as well as conspicuous material.
Now it is your choice to select or reject.
Friend! Do not make your brain simply like a dustbin.
Because you are a special soul
who has taken birth to win
in spite of difficulties and living in a cunning and calculative world.
You must keep yourself away from the dust and dusty persons.
It can damage your persona.
Joginder Singh Dec 2024
The future is
knocking at your door
to open the window of a mesmerizing
wonderful world.
But you have engaged yourself in the deep sleep.
It seems me you are in the grip of a horrible dream.
Be awake and aware
the present is the right time to achieve for the betterment of the life.
Nothing is impossible and beyond your reach and access.
Be become a self sufficient and successful person in this  life span.

The future is waiting for your initiatives to execute your plans in forthcoming life.
That is why , he wants to address you.
And you are merely lost in your ambitious life style and dreams.
Awake as soon as possible.
Nothing is impossible in the battlefield of life to achieve or self deceive.
Who is a perfect person ,
a reformer or a performer in the world?
The performance speaks itself
despite  talking about the achievements in an effective way.
While reformer gives simply a justification  regarding the demerits and merits of a social setup.
He can try to rectify the issue with expressing his voice in the public .
I think none is perfect in life.
Only the performance speaks itself accurately in one's life.
The performer always survives in the ups and downs of ever changing world.
Joginder Singh Nov 2024
When pressure compels a person to resign.
When such happens in surroundings.
It is not a healthy signal for the human society .
It clearly indicates
that the nexus between syndicate  and state
has an upper hand in public life.
The corruption is flourishing day by day.
If all such activities increase,
that means human existence is at stake.
Joginder Singh Nov 2024
The present world seems to us
an unique and wonderful expression of the governing force of the universe.
You can named this force as the nature or as  the almighty God....
which according to our philosophy...
is Omnipotent, Omniscient, Omnipresent.

On the other aspect of the human psychology,
the governing force of the universe resides in the purity of Love where presence of more than two life partners is highly objectionable and
non permissible .
Joginder Singh Nov 2024
Time! Time!
Wash out my timidness.
I want to be a good person for the dignity of life.
But my timidness is a hurdle in my way.
So wash out my timidness.
To find the way of lost happiness.
In an illusionary world
how can a person keep
stablise his mind to revive the peace and calmness in daily life.
When everything here is positioned in a topsy turvey state.
Than how can a person keep his promises to execute in life?
So that the life reflects it' s glory in present  scenario of the human society.
To maintain the rhythm of life in a topsy turvey state of mind is very essential for all to sustain the peace of mind.
Joginder Singh Dec 2024
While seeing an image of Umangoat river
I was astonished!
The river seems me
looks like exactly a mirror passing through
the mesmerizing world of underwater.
Very very clean !!
and crystal clear water !!
It can remind you about the purity of Life,dear.
I am very eager to visit there!
To know more about ourselves and surroundings
is our collective responsibility
because there is always a scope to explore our hidden capabilities in life
properly .
So that we can feel the presence of positivity and prosperity in our life style.
For this noble purpose in life ,
utalise your knowledge positively and properly.
So that life can never seems to us ugly and unhealthy.
Joginder Singh Dec 2024
Some voices always
remain unheard .
These neglected and rejected voices
make us slow and backward in life.
Let us try ourselves to listen these voices from time to time.
So that we can become self-sufficient during our journey of life.
Joginder Singh Nov 2024
Dead bodies are   waiting
for creameation in the battlefield of life.
But nobody is available near them to clean and clear their scattered body parts.
All are busy in their routine activities.
How can they take care of them ?
There is no information regarding their death.There is no rhythm,no movements ,no feelings in their deadly surrounding.
They all are victims.... living or dead...of an insensitive world.


Among them
we also are some ones who have completely  forgotten their sincere efforts and sensitiveness.
We have lost our credibility for them...
who has lost their lives for the petty interests of their countrymen.
Joginder Singh Dec 2024
A question arises
suddenly
in my mind that
what matters in life 🤔 is
utmost significant
to survive for humans ?

Is it a win or a defeat ?
...Or the repetition of the winning moments as well as loosing moments in a person 's struggle full life ?

The answer I received in the form of the thought was ,...
' It hardily matters in life that
a person is winner or a looser.
It matters more that how he treats himself in the battlefield of the life to exist.

It is simply a state of the mind ,
to review his wins and defeats
from time to time
for the smooth journey of Life.
Contentment and satisfaction always
matters in the struggle of the Life.'
Joginder Singh Dec 2024
Friend concentrate yourself
when Life wants to say you something unique,
while addressing you.

Hold your breath dear !
Nowadays days you are facing a fear of pollution, which is spreading its adversities arround you.

Forget about regret regarding this .
You have no control over it.

You are merely a victim of merciless world,which is dancing arround you.

Observe yourself and your hectic activities,which resulted in destructive reactions in your consciousness.
Think a bit today who is active and responsible for destruction.
Think about reconstruction of life with a presence of common sense in the mind.
Life expresses his own felt truths to motivate all, despite big or small from time to time.

Life demands from us to think and check the reconditioning of mind in the constantly changing circumstances of life.
Joginder Singh Nov 2024
Sometimes I need
complete silence to write a poem for Time.
He usually demands to check the potential of creativity in poets
and creators.

In such moments,
I   starts  addressing to The Time...,
Respected Time.
I have no words to express my feelings regarding you.
You are the origin of my all activities.
It is your will to encourage me as a poet otherwise I am not more than like a parrot who repeats some phonetic sounds after practising a whole series of repeating, some words only.

It is true that I can't choose  to write
a poem in copy paste style.

I have respect for you
because you have provided me a complete freedom to express myself and surroundings.
Joginder Singh Nov 2024
I am a witness of the day to day activities of mind,
where
Some desires die so early
because of craziness of man
or of laziness in life.

How can a man find
his source of happiness and inspiration
in his routine activities of mind?

Is through concentrating for meditation ?
To increase and enhance mental energy existing in the mind.

In  such circumstances
sometimes
Inner consciousness guides him
by creating a constructive idea in the mind that he must involve himself in such activities where energy is required in great abundance.

Then and then only,
one can enter in the territory of calmness, contentment and the peace of mind while facing life.
आदमी की नियति
अकेला रहना है।
यदि आदमी अकेलापन अनुभूत न करे,
तो वह कभी जीवन पथ पर आगे न बढ़े।
वह प्रेम पाश में बंधा हुआ
जीवन की स्वाभाविक गति को रोक दे ।

मुझे कभी अपना अकेलापन खटकता था,
अब प्रेम फांस में हूँ ...
तो जड़ हूं , अर्से से अटका हुआ हूँ ,
अपनी जड़ता तोड़ने के निमित्त
कहां कहां नहीं भटका हूँ ?
कामदेव की कृपा दृष्टि होने पर
आदमी अकेला न रहकर
दुकेला हो जाता है ,
स्वतंत्र न रहकर परतंत्र हो जाता है।

पहले पहल
आदमी प्रेम में पड़कर
आनन्दित होता है ,
फिर इसे पाकर
कभी कभी परेशान होता है।
उसे यह सब एक झमेला प्रतीत होता है।

प्रेम से मुक्ति पाने पर
आदमी नितांत अकेला रह जाता है ,
जीवन का मर्म समय रहते समझ जाता है ,
फिर वह इस प्रेम पाश
और जी के जंजाल से बचना चाहता है ,
इसी कशमकश में
वह जीवन में उत्तरोत्तर अकेला पड़ता जाता है !
एक दिन अचानक से जीवन का पटाक्षेप हो जाता है !!आदमी अकेला ही कर्मों का लेखा जोखा करने
धर्मराज के दरबार में हाज़िर हो जाता है !
वहाँ भी वह अकेला होता जाता है !!
पर अजीब विडंबना है ,
वह यहां अकेलापन कतई नहीं चाहता है,
किसी का साथ हरदम चाहता है !!
१२/०२/२०२५.
आदमी
दुनिया में
अकेला न रहे
इसके लिए
वह खुद को
अपने जीवन में
छोटे छोटे कामों में
व्यस्त रखने का
प्रयास करता रहे
ताकि जीवन में
अकेलापन
दोधारी तलवार सा होकर
पल प्रति पल
काटता हुआ सा न लगे।

अभी अभी
अखबार में
एक हृदय विदारक
ख़बर पढ़ी है कि
शहर के एक वैज्ञानिक ने
अपने आलीशान मकान में
अकेलपन को न सहन कर
आत्महत्या कर ली है।
परिवार विदेश में रहता है
और वह अकेले अपने घर में
एक निर्वासित जीवन कर
रहे थे बसर,
वे जीवन में
निपट अकेले होते चले गए ,
फलत: मौत को गले लगा गए।

हम कैसी
सुख सुविधा और संपन्नता भरपूर
जीवन जीने को हैं बाध्य
कि जीवन बनता जा रहा है कष्ट साध्य ?
आदमी सब कुछ होते हुए भी
दिनोदिन अकेला पड़ता जा रहा है।
वह खुल कर खुद को
अभिव्यक्त नहीं कर पा रहा है।
वह भीतर ही भीतर
अपनी तन्हाई से घबराकर
मौत को गले लगा रहा है।

हमारे यहां
कुछ जीवन शैली
इस तरह विकसित होनी चाहिए
कि आदमी अकेला न रहे ,
वह अपने इर्द गिर्द बसे
मानवों से हँस और बतिया सके।
कम से कम अपने मन की बात बता सके।
१८/०२/२०२५.
Joginder Singh Nov 2024
अकेलेपन में
ढूंढता है
अरे बुद्धू  !
अलबेलापन।
जो
तू खो चुका है ,
सुख की नींद सो चुका है ।

अब
जीवन की भोर
बीत चुकी है।

समय के
बीतते बीतते ,‌
ज़िंदगी के
रीतते रीतते ,
अलबेलापन
अकेलेपन में
गया है बदल ।

चाहता हूं
अब
जाऊं संभल!
पर
अकेलापन ,
बन चुका है
जीने का संबल।
रह रह कर
सोचता हूँ ,
अकेलापन
अब बन गया है
काल का काला कंबल।
जो जीवन को
बुराइयों और काली शक्तियों से
न केवल बचाता है ,
बल्कि
दुःख सुख की अनुभूतियों ,
जीवन धारा में
मिले अनुभवों को
अपने भीतर लेता है  समो ,
और
आदमी
अकेलेपन के आंसुओं से
खुद को लेता है भिगो ।


सोचता हूँ
कभी कभार
अकेलापन करता है
आदमी को बीमार।

आदमी है एक घुड़सवार  
जो अर्से है ,
अकेलेपन के घोड़े पर सवार !

कहां रीत गया
यह अलबेलापन ?
कैसे बीत जाएगा
रीतते रीतते ,
आंसू सींचते सींचते,
यह अकेलापन ?

अब तो प्रस्थान वेला है ,
जिंदगी लगने लगी एक झमेला है!
हिम्मत संजोकर,
आगे बढ़ाने की ठानूंगा !


जैसा करता आया हूं  
अब तक ,‌
अपने अकेलेपन से
लड़ता आया हूं अब तक ।

देकर
सतत्
अनुभूति के द्वार पर दस्तक।

अपने मस्त-मस्त ,
मस्तमौला से
अलबेलेपन को
कहां छोड़ पाया हूं ?


अपने अलबेलेपन के
बलबूते पर
अकेलेपन की सलीब को
ढोता आया हूं !
अकेलेपन की नियति से
जूझता आया हूं !!


२१/०२/२०१७.
वह इस भरे पूरे
संसार में
दुनियावी गोरखधंधे सहित
अपने वजूद के
अहसास के बावजूद
कभी कभी
खुद को
निपट अकेलेपन से
संघर्ष करते ,
जूझते हुए
पाता है ,
पर कुछ नहीं कर
पाता है,
जल्दी ही
थक जाता है।
वह ढूंढ रहा है
अर्से से सुख
पर...
उसकी चेतना से
निरन्तर दुःख लिपटते जा रहे हैं ,
उसे दीमक बनकर
चट करते जा रहे हैं।
जिन्हें वह अपना समझता है,
वे भी उससे मुख मोड़ते जा रहे हैं।
काश! उसे मिल सके
जीवन की भटकन के दौर में
सहानुभूति का कोई ओर छौर।
मिल सके उसे कभी
प्यार की खुशबू
ताकि मिट सके
उसके अपने किरदार के भीतर
व्यापी हुई बदबू और सड़ांध!
वह पगलाए सांड सा होकर
भटकने से बचना चाहता है ,
जीवन में दिशाहीन हो चुके
भटकाव से छुटकारा चाहता है।

कभो कभी
वह इस दुनियावी झंझटों से
उकता कर
एकदम रसविहीन हो जाता है ,
अकेला रह जाता है,
वह दुनिया के ताम झाम से ऊब कर
दुनिया भर की वासनाओं में डूबकर
घर वापसी करना चाहता है,
पर उस समझ नहीं आता है,
क्या करे ?
और कहां जाए ?
वह दुनिया के मेले को
एक झमेला समझता आया है।
फलत:
वह भीड़ से दूर
रहने में
जीवन का सुख ढूंढ़ रहा है,
अपना मूल भूल गया है।
वह अपने अनुभव से
उत्पन्न गीत
अकेले गाता आया है,
अपनी पीड़ा दूसरों तक नहीं
पहुँचा पाया है।
सच तो यह है कि
वह आज तक
खुद को व्यक्त नहीं कर पाया है।
यहाँ तक कि वह स्वयं को समझ नहीं पाया है।
खुद को जानने की कोशिशों को
मतवातर जारी रखने के बावजूद
निराश होता आया है।
वह नहीं जान पाया अभी तक
आखिर वह चाहता क्या है?
उसका होने का प्रयोजन क्या है?
निपट अकेला मानुष
कभी कभी
किंकर्तव्यविमूढ़ हो जाता है,
वह खुद को असंमजस में पाता है।
अपनी बाबत कोई निर्णय नहीं कर पाता है।
सदैव उधेड़ बुन में लगा रहता है।
१६/०३/२०२५.
( १६/१२/२०१६).
कभी कभी
नींद
देरी से
खुलती है,
दुनिया
जगी होती है।
सुबह सुबह
अख़बार पढ़ने की
तलब उठती है
पर
अख़बार  पढ़ने को
न मिले ,
उसे कोई उठा ले।
अख़बार ढूंढ़ने पर भी न मिल सके
तो मन में
बढ़ जाती है बेचैनी ,
होने लगती है परेशानी।

अख़बार की चोरी
धन बल की चोरी से
लगने लगती है बड़ी ,
दुनिया लगती है रुकी हुई
और ज़िन्दगी होती है प्रतीत
बाहर भीतर से थकी हुई।
ऐसे में
कुछ कुछ पछतावा होता है,
मन में फिर कभी देरी से
न उठने का ख्याल उभरता है,
मन में जो खालीपन का भाव पैदा हुआ था,
वह धीरे-धीरे भरने लगता है ,
जीवन पूर्ववत चलने लगता है।
अख़बार चोरी का अहसास
कम होने लगता है।
०३/०१/२०२५.
बस अचानक ही
अख़बार तक को भी
शत्रु पक्ष के साथ ही
झेलनी पड़ जाती
सर्जिकल स्ट्राइक।
आधी रात को
शत्रु के शिविरों पर
सेना ने की
मिसाइल अटैक से
सर्जिकल स्ट्राइक।
अख़बार
इस से पूर्व ही गया था छप।
अब जब
इस बाबत पाठक को
अख़बार की मार्फ़त मिलेगा समाचार ,
तब तक देर हो चुकी होगी।
ताज़ा ख़बर
बासी पड़ चुकी होगी।
है न यह अख़बार पर सर्जिकल स्ट्राइक !
जैसे अख़बार की भी एक सीमा होती है !
ठीक वैसे ही सभी की ,होती है एक हद !
सब इसे समझें!
खुद को गफलत में रहने से बख्शें !!
०७/०५/२०२५.
Joginder Singh Dec 2024
कभी कभी
अचानक
हो जाया करता है
धन का लाभ।
इससे हमें
खुश होने की नहीं
है जरूरत ,
हो सकता है कि
इस से होने वाला हो
कोई अनिष्ट।
कोई हमारी उज्ज्वल छवि पर
लगाना चाहे कोई दाग़।
हमें रखना होगा याद
कि कभी अचानक
गंदगी के ढेर से हो
जाता है प्राप्त
कोई चिराग़
जिसे रगड़ने और घिसने से
कोई जिन्न निकले बाहर
और आज्ञाकारी सेवक बनकर
कर दे हमारी तमाम इच्छाएं पूर्ण!
यह भी हमें आधा अधूरा रखने की साज़िश हो सकती है।
अतः हम स्वयं को संतुलित रखने का करें प्रयास,
ताकि निज के ह्रास से बचा जा सके,
जीवन पथ पर ढंग से अग्रसर हुआ जा सके।

यदि कभी अचानक हो ही जाए ,
कोई अप्रत्याशित धन लाभ
तो उसे दीजिए समाज भलाई के लिए
योजनाबद्ध ढंग से बांट।
बांटना और ढंग से धन संपदा को ठिकाने लगाना
बेहद आवश्यक है,
ताकि हमारी कर्मठता पर
न आए कभी आंच।
न हो कभी मंशा को लेकर कोई जांच।
सिद्ध किया जा सके,सांच को आंच नहीं,
यदि सब चलें अपनी राह पर सही , सही, मर्यादा में रहकर।
अप्रत्याशित धन लाभ से रहें सदैव सतर्क।
यदि फंसें किसी मकड़जाल में,
धरे रह जाएंगे सब तर्क वितर्क।

१२/१२/२०२४.
Joginder Singh Nov 2024
आज ,अचानक, अभी-अभी,
श्रीमती जी ने मुझे चौंकाया है।
एक विस्मयकारी समाचार सुनाया है।
समाचार कुछ इस प्रकार है कि
शादी बर्बादी के सत्ताईस साल पूरे हो गए ।

शादी के समय मैं ठीक-ठाक लगता था ,
श्रीमती जी किसी विश्व सुंदरी से कम नहीं लगती थीं।
अब बरसों बाद
अपने को आईने में देखा,
तो मुझे जोर का झटका लगा, धीरे से लगा।
शादी के समय
मैं  कितना खुश था
और आजकल वह खुशी काफुर है।
सोचता हूं ,
जो दंपत्ति वैवाहिक जीवन
भरपूर जी ले,
बहादुर है।
  
उस समय की सूरत और सीरत में
काफ़ी बदलाव आ चुका है,
हमारे जीवन से वसंत जा चुका है,
कब हमारे जीवन में
सुख दुख के मौसम आए और चले गए ,
जीवन की भाग दौड़ में कुछ पता ही ना चला।

आज यदि
श्रीमती जी
शादी की सालगिरह की
याद न दिलातीं
तो आज का दिन भी
जीवन की भूल भुलैया में खो जाता।
मैं अखबार पढ़ने, कविता लिखने में ही, सारा दिन गंवाता।
शुक्र है परमात्मा का
कि जीवन में श्रीमती के आने से
तना हुआ है सामाजिक और आर्थिक सुरक्षा का छाता।


श्रीमान जी,
कम से कम आप ना भूलना कभी
इस जीवन में अपनी शादी की सालगिरह
वरना नुकसान उठाना पड़ सकता है ,
बीवी के रूठने पर
उसे प्यार मनुहार से मनाना पड़ सकता है,
वैवाहिक जीवन ख़तरे में पड़ सकता है।


यह सच है कि
बुढ़ापे में पत्नी के बिना पति का दिल नहीं लगता ,
भले ही पति कितना ही भुलक्कड़ और घुमक्कड़ हो जाए ,
उसे चैन पत्नी से सुख-दुख की बातें करके ही आता है।
वैसे आजकल दिन भाग दौड़ में गुजर जाता है,
किचन में ही बर्तन मांजते समय ही पति ,पत्नी से खुलकर बातें कर पाता है।


लगता है
मैं कुछ भटक गया हूं,
जीवन में कहीं अटक गया हूं।
घर में ही मिलता है प्यार,
वरना यह तिलिस्मी है स्वार्थी संसार।

यदि आप विवाहित हैं , श्री मान जी,
तो
सदैव रखें पत्नी का ख्याल जी,
वरना मच सकता है बवाल।
विवाहित जीवन है  एक अद्भुत मकड़ जाल।
ऐसा है कुछ मेरे जीवन का हाल ।
Joginder Singh Nov 2024
खाक अच्छा लगता है
जब अचानक बड़ा धक्का लगता है
भीड़ भरे चौराहे पर
जिंदगी यकायक अकेला छोड़ दे !
वह संभलने का मौका तक न दे!!
पहले पहल आदमी घबरा जाता है ,
फिर वह संभल कर,
आसपास भीड़ का अभ्यस्त हो जाता है,
और खुद को संभालना सीख जाता है।
जिंदगी दिन भर तेज रफ्तार से भाग रही है।
आदमी इस भागम भाग से तंग आ कर
क्या जिन्दगी जीना छोड़ दे ?
क्यों ना वह समय के संग आगे बढ़े!
आतंक के साए के निशान पीछे छोड़ दे!
जब तक जीवनधारा नया मोड़ न ले !
जिंदगी की फितरत रही है...
पहले आदमी को भंवरजाल में फंसाना,
तत्पश्चात उसे नख से शिखर तक उलझाना।
सच यह है... आदमी की हसरत रही है,
भीतर के आदमी को जिंदादिल बनाए रखना।
उसे आदमियत की राह पर लेकर जाना।
थके हारे को मंज़िल के पार पहुंचाना।
बड़ा अच्छा लगता है ....
पहले पहल आदमी का लड़खड़ाना,
फिर गिरने से पहले ही, खुद को पतंग सा उठाना
....और मुसीबतों की हवा से लड़ते हुए ... उड़ते जाना।
१५/०२/२०१०.
Joginder Singh Nov 2024
जारी,जारी,जारी ,जारी ,जारी है यारो!
अजब ,अजब सी रीतें हैं,इस जहान की।
यहां
ईमानदार
भूखे मरते हैं,
दिन रात
मतवातर
डरते हैं।
अजब-गजब
रवायत है
इस जहान की।
जारी ,जारी ,जारी ,जारी ,जारी है यारो!
अजब ,अजब सी रीते हैं ,इस जहान की।
यहां
बेईमान
राज करते हैं,
दिन रात
जनता के रखवाले
रक्षा करते हैं ,
जबकि
शरारती डराते हैं ,  
और
वे उत्पात मचाने से पीछे नहीं हटते हैं ।
जारी, जारी ,जारी ,जारी ,जारी है यारो!
अजब ,अजब सी रीते हैं, इस जहान की।
अजब
सियासत है ,
इस हिरासत की ।
यहां
कैदी
आज़ादी भोगते हैं
और
दिन रात
गुलामों पर बेझिझक भौंकते हैं ।
जारी ,जारी, जारी ,जारी,जारी है यारो!
अजब ,अजब सी रीते हैं , इस जहान की।
सभी
यहां खुशी-खुशी
देश की खातिर
लड़ते हैं ।
अजब
प्रीत है
इस देश की।
यहां
सभी
अवाम की खातिर
संघर्ष करते हैं।
जारी ,जारी, जारी ,जारी ,जारी है यारो!
अजब ,अजब सी रीतें हैं , इस जहान की।
अजब
अजाब है
इस अजनबियत का।
यहां
सब लोग
नाटक करते हैं।
दिन रात
लगातार
नौटंकी करते हैं।
अजब
नौटंकी जारी है,
पता नहीं
अब किसकी बारी है।
किसने की रंग मंच पर
आगमन की तैयारी है ?
लगता है  
अब हम सब की बारी है।
क्या हम ने कर ली
इसकी खातिर तैयारी है ?
जारी ,जारी ,जारी ,जारी , जारी नौटंकी जारी है।
अजब ,अजब, अजब सी रीतें हैं इस जहान की।
अजब
नौटंकी जारी है।
लगता है ,
अब हम सब की बारी है।
Joginder Singh Dec 2024
पूर्णरूपेण
अतिशयोक्ति पूर्ण
जीवन का क्लाइमैक्स
चल रहा है यहाँ !
ढूंढ़ भाई
जीवन में वक्रोक्ति ,
न कि जीवन में
अतिशयोक्ति पूर्ण
अभिव्यक्ति यहाँ ।

बड़े पर्दे वाली
फिल्मी इल्मी दुनिया में
अतिशयोक्ति पूर्ण
जीवन दिखाया जा रहा है।
जनसाधारण को
बहकाया जा रहा है यहाँ।

और
कभी कभी
जीवन
कवि से कहता
होता है प्रतीत...,
तुम अतीत में डूबे रहते हो,
कभी वर्तमान की भी
सुध बुध ले लिया करो।
अपनी वक्रोक्तियों  से न डरो।
ये तल्ख़ सच्चाइयों को बयान करतीं हैं।

अभी तो तुम्हें
महाकवि कबीरदास जी की
उलटबांसियों को आत्मसात करना है ,
फिर इन्हें सनातन के पीछे पड़े
षड्यंत्रकारियों को समझाना है।
तब कहीं जाकर उन्हें अहसास होगा
कि उनके जीवन में
आने वाली परेशानियों के
समाधान क्या क्या हैं?
जो उन्हें मतवातर भयभीत कर रहीं हैं !
बिना डकार लिए उनके अस्तित्व को
हज़्म और ज़ज्ब करतीं जा रहीं हैं !
उनका जीवन जीना असहज करतीं जा रहीं हैं!!

तुम उन्हें सब कुछ नहीं बताओगे।
उन्हें संकेत सूत्र देते हुए जगाना है।
तुम उन्हें क्या की बाबत ही बताओगे ।
क्यों भूल कर भी नहीं।
वे इतने प्रबुद्ध और चतुर हैं,
वे  ...क्यों ...की बाबत खुद ही जान लेंगे!
स्वयं ही क्यों के पीछे छुपी जिज्ञासा को जान लेंगे !
खोजते खोजते अपने ज़ख्मों पर मरहम लगा ही लेंगे!!

यह अतिशयोक्तिपूर्ण जीवन
किसी मिथ्या व भ्रामक
अनुभव से कम नहीं !
यहाँ कोई किसी से कम नहीं!!
जैसे ही मौका मिलता है,
छिपकलियाँ मच्छरों कीड़ों को हड़प कर जाती हैं।

यह अतिश्योक्ति पूर्ण जीवन
अब हमारे संबल है।
जैसे ही अपना मूल भूले नहीं कि देश दुनिया में
संभल जैसा घटनाक्रम घट जाता है।
आदमी हकीक़त जानकर भौंचक्का
और हक्का-बक्का रह जाता है।
बस! अक्लमंद की बुद्धि का कपाट
तक बंद हो जाता है।
देश और समाज हांफने, पछताने लगता है।
देश दुनिया के ताने सुनने को हो जाता है विवश।
कहीं पीछे छूट जाती है जीवन में कशिश और दबिश।

१३/१२/२०२४.
Joginder Singh Nov 2024
यह कतई झूठ नहीं
कि अधिकार पात्र व्यक्ति को मिलते हैं।
तुम्हीं बताओ...
कितने लोग
अधिकारी बनने के वास्ते
सतत संघर्ष करते हैं?


मुठ्ठी भर लोग
भूल कर दुःख,  दर्द , शोक
जीवन में तपस्या कर पाते हैं;
वे निज को खरा सिद्ध कर
कुंदन बन पाते हैं।
    
ये चन्द मानस
रखें हैं अपने भीतर अदम्य साहस
और समय आने पर
तमाशबीनों का
उड़ा पाते हैं उपहास।

सच है, तमाशबीन मानस
अधिकारों को
नहीं कर पाते हैं प्राप्त।
वे समय आने पर
निज दृष्टि में
सतत गिरते जाते हैं,
कभी उठ नहीं पाते हैं,
जीवन को नरक बनाते हैं,
सदा बने रहते हैं,
अधिकार वंचित।
जीवन में नहीं कर पाते
पर्याप्त सुख सुविधाएं संचित।

उठो, गिरने से न डरो,
आगे बढ़ने का साहस भीतर भरो।
सतत बढ़ो ,आगे ही आगे।
अपने अधिकारों की आवश्यकता के वास्ते ।
इसके साथ साथ कर्तव्यों का पालन कर,
खोजो,समरसता, सामंजस्य, सद्भावना के रक्षार्थ
नित्य नूतन रास्ते।

तभी अधिकार बचेंगे
अन्यथा
एक दिन
सभी यतीमों सरीखे होकर
दर बदर ठोकरें खाकर
गुलाम बने हुए
शत्रुओं का घट भरते फिरेंगे।
फिर हम कैसे खुद को विजयपथ पर आगे बढ़ाएंगे?
वर्ल्ड अर्थ डे के दिन
आतंकियों ने
पहलगाम में
पर्यटकों को
मौत की नींद सुला दिया ,
एक बार फिर से
शान्ति की नींद सोए
प्रशासन और व्यवस्था को जगा दिया।
देश दुनिया क्या करे ?
क्या वे इसे विधि का विधान मान कर
चुपचाप ज़ुल्म ओ सितम को सहें ,
या फिर इसका प्रतिकार करें ?
देश दुनिया में आतंक
अर्से से कर रहा है
जन साधारण और खासमखास को तंग।
क्यों न जेहादियों को
शरिया कानून के तहत ही सज़ा दी जाए ?
उनके आकाओं को भी
जिंदा जीते जी बहत्तर हूरों के पास भेजा जाए !
उनको भोग विलास करते करते
लाइव टेलीकास्ट के माध्यम से
दुनिया को प्रतिशोध का रंग दिखाया जाए !!
या फिर पड़ोसियों को उनकी ही भाषा में
संदेश दिया जाए।
एक हत्या के बदले सौ की हत्या से
नृशंसता को प्रदर्शित किया जाए।
कल अचानक अप्रत्याशित ही
विश्व अर्थ डे को
अंततः अनर्थ डे  के रूप में मनाया गया।
इस निर्दोषों पर हुए हमले ने
राष्ट्र को झकझोर दिया।
बहुत से लोगों को भीतर तक तोड़ दिया।
क्या राष्ट्र कायरता का परिचय दे ?
पहले की तरह चुप कर जाए !
या फिर अहिंसा छोड़ कर
हिंसावादियों को
उनकी जानी पहचानी भाषा में
उत्तर देने का मन बनाए ?
अर्जुन सम  बनकर
दृढ़ संकल्प कर
गांडीव को उठाए ?
इसे चेतना का अटूट अंग बनाए ?
ताकि विनम्रता और सहनशीलता को
कोई कायरता न कह पाए।
अब आप ही बता दीजिए कोई उपाय।
२३/०४/२०२५.
Joginder Singh Nov 2024
तुम्हें मुझ से
काम है,
पर
पास नहीं दाम है।


इससे पहले कि
क्रोध का ज्वर चढ़े,
मेरे भाई, तू भाग ले ।
दुम दबाकर भाग ले ।
कुत्ते कहीं के।


अचानक
जिंदगी में
यह सब सुना
तो पता नहीं क्यों?
मैं चुप रहा।
मुझे डर घेर रहा।


सोचा
कब उससे
लड़ने का साहस जुटाऊंगा ?
कभी अपने पैरों पर
खड़ा हो पाऊंगा भी कि नहीं  ?
या फिर
पहले पहल
व्यवस्था को कोसता
देखा जाऊंगा
और फिर
व्यवस्था के भीतर
घुसपैठ कर
दुम हिलाऊंगा ।


सच ! मैं अनिश्चय में हूं।
अर्से से  किंकर्तव्यविमूढ़!
कहीं गहरे तक जड़!!
२३/०१/२००९.
जीवन में अनुभव
मित्र सरीखा होता है ,
बगैर अनुभव के
जीवन फीका फीका सा लगता है ,
इसमें प्रखरता
और तीखापन लाने के लिए
अनुभव का होना बहुत जरूरी है।
अनुभव
एक दिन में नहीं आता,
इसके लिए
जीवन की भट्ठी में
खुद को है तपाना पड़ता है,
तब कहीं जाकर
जीवन कुंदन बनता है,
वह सुख,समृद्धि और संपन्नता का
आधार बनता है।
अनुभव युक्त होने से
संसार का कारज व्यवहार
आगे बढ़ता है।
इस को अनुभूत करने के निमित्त
होना चाहिए शांत चित्त।
अतः मनुष्य अपनी दिनचर्या में
कठोर मेहनत को शामिल करे,
ताकि जीवन में आदमी
निरंतर आगे बढ़ता रहे।
आदमी अनुभव के बूते
सदैव चेतना युक्त
प्रगतिशील बना रहे,
वह संतुलित दृष्टिकोण
अपने जीवन में
विकसित कर सके ,
अपने व्यक्तित्व में निखार लाता रहे
और सब्र ,संतोष ,संतुष्टि को प्राप्त कर सके।
22/03/2025.
Joginder Singh Nov 2024
अच्छी सोच का मालिक
कभी-कभी अभद्र भाषा का करता है प्रयोग ,
तो इसकी ख़िलाफत की खातिर ,
आसपास , जहां , तहां,  वहां ,
चारों तरफ़ , कहां-कहां नहीं मचता शोर ।
सच कहूं, लोग  इस शोर को सुनकर नहीं होते बोर ।
आज की ज़िंदगी में यह संकट है घनघोर ।
जनाब ,इस समस्या की बाबत कीजिए विचार विमर्श।

ताकि अच्छी सोच का मालिक
जीवन भर अच्छा ही बना रहे ।
वह जीवन की खुशहाली में योगदान देता रहे ।
यदि आप ऐसा ही चाहते हैं ,जनाब !
तो कभी भूले से भी उसे न दीजिए कभी गालियां।
उसे अपशब्दों, फब्तियों,तानों,
लानत मलामत से कभी भी न नवाजें।
उसे न करें कभी परेशान।
उसके दिलों दिमाग को ठेस पहुंचाना,
उसकी अस्मिता पर प्रश्नचिह्न अंकित करना।
उस  पर इल्ज़ाम लगा कर बेवजह शर्मिंदा करना,
जैसे मन को ठेस लगाने वाले अनचाहे उपहार न दीजिए ।
कभी-कभी उसे भी अपना लाड़ ,दुलार ,प्यार दीजिए ।
Joginder Singh Dec 2024
परम
एक अनूठा जादूगर है
वह जीवन में
अपने जादू से कण कण को जगा रहा !
क्षण क्षण
सबको आगे बढ़ा रहा !
वह जीवन का जादू
सब के अंतर्घट में जगा रहा है।
इस धरा पर
जन्म और मरण के रंग
बिखेर रहा है।

वह
जीवन का जादूगर
कहता है सबसे
अपने अपने जीवन में
तन मन से
स्वयं को एकाग्रचित कर
मेरे धूप छाईं रंग देखते रहो ।
जीवन  पथ पर अग्रसर बने रहो।

जीवन का अनूठा जादूगर
रखता है यह आस सबसे।
सब ऐसे काम करें
कि जीवन सम्मोहित करता सा लगे ,
इस जीवन में
कोई भी
डरता हुआ न लगे ,
सब जीवन संग्राम में बहादुरी से लड़ें,आगे बढ़े ।


जीवन का यह अनूठा जादूगर
अपने अनूठे अंदाज से
सृष्टि की दिव्य दृष्टि का
स्नेहिल गीत
समय के साथ गाता रहे !
जीव का जीवन सत्य से नाता जुड़ा रहे!!

कायनात का सृजन हार
इस धरा को
अपने जादू से
सभी को
अचंभित करता रहे ,
वह जीवन बगिया को
अपनी उपस्थिति से महकाता रहे ।
जीवन से अखंड प्यार करने का पाठ
अनूठा जादूगर सभी को सतत् पढ़ाता रहे।
वह अपने अनुकंपा से
स्नेह के सम्मोहक पुष्प सब पर बिखेरता रहे।

२८/१०/२००७.
Joginder Singh Nov 2024
"चट चट चटखारे ले,
न! न!!     नज़ारे ले।
जिन्दगी चाट सरीखी चटपटी,
मत कर हड़बड़ी गड़बड़ी।
बस जीना इसे,प्यारे ,
सीख ले।"
यह सब योगी मन ने
भोगी मन से कहा।
इससे पहले कि मन में
कोहराम मचे,
योगी मन
समाधि और ध्यान अवस्था
में चला गया ।
भोगी मन हक्का बक्का ,
भौंचक्का रह गया।
जाने अनजाने
जिंदगी में
एक कड़वा मज़ाक सह गया।
  ०२/०१/२००९.
Joginder Singh Nov 2024
तुम:  नाम में क्या रखा है?

मैं :सब कुछ!
   यह अदृश्य पहचान का जो ताज सब के सिर पर रखा है।
    यह नाम ही तो है।
तुम: ‌ठीक ।
  ‌    काम से होती है जिस की पहचान,वह नाम ही तो है।
      यह न मिले तो आदमी रहे परेशान, वाह,नाम ही तो है।
    ‌‌  जो सब को भटकाता है।
      ‌ ‌यह बेसब्री का बनता सबब।
मैं:सो तो है, नाम विहीन आदमी सोता रह जाता है।
‌     उस के हिस्से के मौके कोई अनाम खा जाता है।
      ऐसा आदमी मतवातर भीड़ में खो जाता है।
  तुम: खोया आदमी! सोया आदमी!!
        किसी काम धाम का नहीं जी!
        करो उसकी अस्मिता की खोज जी।
     ‌    कहीं हार न जाए, वह जीवन की बाजी।
   मैं : इससे पहले आदमी भीड़ में खो जाए ।
        उसकी भाड़ में जाए , वाली सोच बदली जाए।
        यही है उस   की मानसिकता में बदलाव लाने का
         तरीक़ा।
    तुम: सब कुछ सच सच कहा जी।
          क्या वह इसके लिए होगा राजी?
      मैं: आदमी जीवन में पहचान बनाने में जुटे ।
         इस के लिए वह अपनी जड़ों से नाता जोड़े ।
           ऐसी परिस्थिति पैदा होने से उसका वजूद बचेगा।
              वरना वह यूं ही मारा मारा भटकता फिरेगा।
जीवन भर भागता रहा
कृत्रिम खुशियों के पीछे।
हरेक तरीके से
अपनी स्वार्थ पूर्ति के लिए
छल प्रपंच का सहारा लिया,
अब भीतर तक गया हूं ‌रीत
सो सबने किनारा कर लिया।
आपाधापी
और
मारामारी के दौर में
चहुं ओर
मचा था शोर ।
बस यह कोलाहल
बाहर बाहर तक सीमित रहा,
कभी भी भीतर नहीं गया।
भीतर भी कुछ है,
इस तरफ़ नहीं गया ध्यान।
बस भागता रहा
जीवन में
पगलाया हुआ।
अब शरीर कमजोर है,
रहा नहीं मन और तन पर
नियंत्रण !
यातना शिविर का अहसास
कराता है अब
पल पल रीतता जाता जीवन।
अपने बीते को याद कर
अक्सर सोचता हूं,
व्यर्थ ही माया मोह में बंधा रहा ,
सारी उम्र अंधा बना रहा।
मैं कब किसी के लिए
उपयोगी बना ?
कुछ उसका काज संवरें,
इस खातिर
कभी सहयोगी बना।
नहीं न!
फिर  पछतावा कैसे?
फिर फिर घूम घाम कर
पछतावा आए न क्यों ?
यह रुलाए न क्यों ?
शायद
कोई भीतर व्यापा
अन्त:करण का सच
रह रह कर पूछता हो ,
आज मानसजात
जा रही किस ओर !
आदमी को
दुःख की लंबी अंधेरी
रात के बाद
कब दर्शन देगी भोर ?
....कि उसका
खोया आत्मविश्वास जगे ,
वह कभी तो संभले ,
उसे जीने के लिए
संबल मिले।
आदमी
इस जीवन यात्रा में
अध्यात्म के पथ पर बढ़े ।
या फिर वह
अति भौतिकवादी होकर
पतन के गर्त में
गिरता चला जाएगा।
क्या वह कभी संभल नहीं पाएगा ?
यदि आपाधापी का यह दौर
यूं ही अधिक समय तक चलता रहा,
तो आदमी कब तक पराजय से बच पाएगा।
यह भी सच है कि रह रह कर मिली हार
आदमजात को भीतर तक झकझोर देती है,
उसे कहीं गहरे तक तोड़ दिया करती है,
भीतर निराशा हताशा भर दिया करती है,
आत्मविश्वास को कमजोर कर
आंशका से भर , असमय मृत्यु का डर भर कर
भटकने के लिए निपट अकेला छोड़ दिया करती है।
ऐसी मनोस्थिति में
आदमी भटक जाया करता है ,
वह जीवन में
असंतुलन और असंतोष का
शिकार हो कर
अटक जाया करता है।
आजकल
बाहर फैला शोरगुल
धीरे-धीरे
अंदर की ओर
जाने को उद्यत है ,
यह भीतर डर भर कर
आदमजात को
तन्हां और बेघर करता जा रहा है।
आदमी अब पल पल
रीतता और विकल होता जाता है।
उसे अब सतत्
अपने अन्तःकरण में
शोरगुल सुनाई देता है।
इससे डरा और थका आदमी
आज जाए तो जाए कहां ?
अब शांति की तलाश में
वह किस की शरण में जाए ?
अति भौतिकता ने
उसे समाप्त प्रायः कर डाला है।
अब उसका निरंकुशता से पड़ा पाला है।
भीतर का शोर निरंतर
बढ़ता जा रहा है ,
काल का गाल
उसे लीलता ही नहीं
बल्कि छीलता भी जा रहा है।
वह मतवातर कराहता जा रहा है।
पता नहीं कब उसे इस अजाब से छुटकारा मिलेगा ?
अब तो अन्तःकरण में बढ़ता शोरगुल सुनना ही पड़ेगा...सुन्न होने तक!
२९/०३/२०२५.
Joginder Singh Nov 2024
दीप ऐसा मैं !
मन के भीतर
जला पाऊं
कि खुद को समय रहते
जगा पाऊं मैं !
मुखौटा पहने लोगों की
दुनिया में रहते हुए ,
मन के अंधेरे,
और आसपास के
छल प्रपंच से
बच पाऊं ‌मैं !
नकारात्मकता को
सहजता से
त्याग पाऊं मैं !


दीप ऐसा
यशस्वी
बन पाऊं मैं
कि छेद कर  
छद्म आवरण
दुनिया भर के , मैं !
पार कुहासे और धुंध के
देख पाऊं मैं !
जीवन के छद्म रूपों और मुद्राओं को
सहजता से छोड़ कर
अपने भीतर दीप
जला पाऊं मैं !
कृत्रिमता का आदी यह तन और मन
अपनी इस मिथ्या की खामोशी को  त्याग कर
लगाने लगे अट्टहास,
कराने लगे
अपनी उपस्थिति का अहसास!
काश! तन और मन से
कुंठा ‌की मैल
धो पाऊं मैं !


दीप ऐसे जलें
मेरे भीतर और आसपास ,
अस्पष्ट होती दुनिया का
सही स्वरूप
स्पष्ट ‌स्पष्ट
समझ पाऊं मैं !
जिसकी रोशनी में
स्व -सत्य के
रूबरू होकर
बनूं मैं सक्षम
इस हद तक
कि स्व पीड़ा और ‌पर पीड़ा की
मरहम ढूंढ पाऊं  मैं!
अपना खोया आकाश छू पाऊं ,मैं !!

८/११/२००४.
Next page