Submit your work, meet writers and drop the ads. Become a member
Joginder Singh Dec 2024
कहां गया ?
वह फिल्मों का
जाना माना खलनायक
जो दिलकश अंदाज में करता था पेश
अपने मनोभावों को  
यह कह,
बहुत हुआ , अब  ,चुप भी करो,
' मोना डार्लिंग ' चलें दार्जिलिंग!
काश! वह मेरे स्वप्न में आ जाए,
अपनी मोना डार्लिंग के संग
मोना को मोनाको की सैर कराता हुआ
नज़र आ जाए !
वह अचानक
अच्छाई की झलक दिखला
मुझे हतप्रभ कर जाए !

ऐसा एक अटपटा ख्याल
मन में आ गया था
अचानक,
ऐसे में
जीवन में
किसी का भी ,
न नायक और न खलनायक,
न नायिका और न खलनायिका, ...न होना
करा गया मुझे न होने की भयावहता का अहसास।
यह जीवन बीत गया।
अब जीवन की 'रील लाइफ'का भी
"द ऐंड" आया समझो!
ऐसा खुद को समझाया था,
तब ही मैं कुछ खिल पाया था।
जीवन का अर्थ
और आसपास का बोध हो गया था ,
मुझ को
अचानक ही
जब एक खलनायक को
ख्यालों में बुलाने की हिमाकत की थी मैंने।
यह जीवन
एक अद्भुत फिल्मी पटकथा ही तो है,
शेष सब
एक हसीन झरोखा ही तो है।
११/१२/२०२४.
Joginder Singh Dec 2024
तुम उसे पसंद नहीं करते ?
वह घमंडी है।
तुम भी तो एटीट्यूड वाले हो ,
फिर वह भी
अपने भीतर कुछ आत्मसम्मान रखे तो
वह हो गया घमंडी ?
याद रखो
जीवन की पगडंडी
कभी सीधी नहीं होती।
वह ऊपर नीचे,
दाएं बाएं,
इधर उधर,
कभी सीधी,कभी टेढ़ी,
चलती है और अचानक
उसके आगे कोई पहाड़ सरीखी दीवार
रुकावट बन खड़ी हो जाती है
तो वह क्या समाप्त हो जाती है ?
नहीं ,वह किसी सुरंग में भी बदल सकती है,
बशर्ते आदमी को
विभिन्न हालातों का
सामना करना आ जाए।
आदमी अपनी इच्छाओं को
दर किनार कर
खुद को
एक सुरंग सरीखा
बनाने में जुट जाए।
वह घमंडी है।
उसे जैसा है,वैसा बना रहने दो।
तुम स्वयं में परिवर्तन लाओ।
अपने घमंड को
साइबेरिया के ठंडे रेगिस्तान में छोड़ आओ।
खुद को विनम्र बनाओ।
यूं ही खुद को अकड़े अकड़े , टंगे टंगे से न रखो।
फिलहाल
अपने घमंड को
किसी बंद संदूक में
कर दो दफन।
जीवन में बचा रहे अमन।
तरो ताज़ा रहे तन और मन।
जीवन अपने गंतव्य तक
स्वाभाविक गति से बढ़ता रहे।
घमंड मन के भीतर दबा कुचला बना रहे ,
ताकि वह कभी तंग और परेशान न करे।
उसका घमंड जरूर तोड़ो।
मगर तुम कहीं खुद एक घमंडी न बन जाओ ।
इसलिए तुम
इस जीवन में
घमंड की दलदल में
धंसने से खुद को बचाओ।
घमंड को अपनी कथनी करनी से
एक पाखंड अवश्य सिद्ध करते जाओ।
११/१२/२०२४.
Joginder Singh Dec 2024
इन दिनों
चुप हूं।
जुबान अपना कर्म
भूल गई है।
उसको
नानाविध व्यंजन खाने ,
और खाकर चटखारे लगाने की
लग गई है लत!
फलत:
बद  से बद्तर
होती चली गई है हालत !!

इन दिनों
जुबान दिन रात
भूखी रहती है।
वह सोती है तो
भोजन के सपने देखती है ,
भजन को गई है भूल।

पता नहीं ,
कब चुभेगा उसे कोई शूल ?
कि वह लौटे, ढूंढ़ने अपना मूल।

इन दिनों
चुप हूं ।
चूंकि जुबान के हाथों
बिक चुका हूं ,
इसलिए
भीतर तक गूंगा हूं ।

०६/०३/२००८.
Joginder Singh Dec 2024
समय की बोली बोलकर
यदि समझे कोई ,
कर्तव्यों से इतिश्री हुई
तो जान  ले वह
अच्छी तरह से
कर गया है वह  ग़लती ,
भले ही
अन्तस को झकझोरता सा
भीतर उत्पन्न हो जाए
कोई तल्ख़ अहसास
बहुत देर बाद
अचानक नींद में।
आदमी को यह बना दे
अनिद्रा का शिकार।

समय की बोली बोलकर ,
सच्चा -झूठा बोलकर ,
यदा-कदा
जीवन के तराजू पर
कम तोलकर ,
समय को धक्का लगाने की
खुशफहमी पाली जा सकती है ,
मन के भीतर
गलतफहमी को छुपाया जा सकता है
कुछ देर तक ही।
जिस सच को हम
अपने जीवन में छुपाने का
करते हैं प्रयास,
पर , वह सच अनायास
सब कुछ कर जाता है प्रकट ,
जिसे छुपाने की
कोशिशें हमने निरंतर जारी  रखीं।
ऐसे में
आदमी रह जाता हतप्रभ।
परन्तु समय रहते
स्वयं को संतुलित रखते हुए
शर्मिंदगी से
किया जा सकता है
इस सब से अपना बचाव ।


समय की बोली बोल रहे हैं
अवसरवादी बड़ी देर से
कथनी और करनी में अंतर करने वाले
लगने लगते हैं
एक समय
कूड़े कर्कट के ढेर से ।

जीवन की गतिविधियों पर
गिद्ध नज़र रखने वालों से
सविनय अनुरोध है कि
वे समय की बोली बोलें ज़रूर
मगर , कुछ कहने से पहले
अपना बयान दें बहुत सोच समझकर
कहीं हो न जाए गड़बड़ !
मन में पैदा हो जाए बड़बड़ !!
अचानक से ठोकर लग जाए!
आदमी घर और घाट का रास्ता भूल जाए !!
जीवन की भूल भुलैया में ,
जिंदगी के किसी अंधे मोड़ पर ,
जीवन में संचित आत्मीयता
कहीं अचानक ! एकदम अप्रत्याशित !!
आदमी को जीवन में अकेला छोड़ कर
कहीं दूर यात्रा पर निकल जाए !
आदमी अकेलेपन
और अजनबियत का हो जाए शिकार।
वह स्वयं की बाबत  करने लगे महसूस
कि वह जीवन में बनकर रह गया है एक 'जोकर' भर ।

२०/०३/२००६.
Joginder Singh Dec 2024
"समय पर
लग गई ब्रेक
वरना छुट्टी निश्चित थी !
कोर्ट , कचहरी , जेल में
हाज़िरी पक्की थी ! "

ड्राइवर की ,
बस के आगे चलती ...,
मोटरसाइकिल ,
मोटरसाइकिल सवार की
क़िस्मत अच्छी थी कि
समय पर लग गई ब्रेक !
नहीं तो झेलना पड़ता
संताप का सेक !!

आप क्या समझते हैं ?
ड्राइवर ने उपरोक्त से
मिलता जुलता कुछ सोचा होगा ??


मेरा ख्याल है --
शायद नहीं !
न ही ड्राइवर ने ,
न ही मोटरसाइकिलिस्ट ने
कुछ दुर्घटनाग्रस्त होने से
बाल बाल बचने की बाबत सोचा होगा।

सड़क पर
वाहन लेकर उतरना
हमेशा से जोखिम मोल लेना रहा है ।
यहाँ  गंतव्य तक पहुंचने, न पहुंचने  का खेल
चलता रहता है दिन रात ।
यह खेल जिंदगी और मौत के
परस्पर शतरंज की बाज़ी खेलने जैसा है ।
ट्रैफिक लाइटों से लेकर
ट्रैफिक जाम तक
सभी करते हैं एक सवाल
जिसमें छिपा है जीवन का मर्म
जब जीना मरना लगने लगे  
बढ़ते ट्रैफिक की वज़ह से
एक सामान्य घटनाक्रम!
तब कुछ भी
हतप्रभ और
शोकाकुल करने जैसा नहीं।
सड़क भागती है दिन रात अथक
या फिर मोटर गाड़ियां ?
या फिर उनमें बैठी सवारियां, ...!
कौन भागता है सड़क पर ?
लारियां , सवारियां या फिर समय ?


दोस्त , सड़क पर
बहुत कुछ घटित होता है
यहाँ कोई जीतता है तो कोई हारता है।
कोई जिन्दा बच जाता है तो कोई
अपनी जिन्दगी को असमय खो देता है।
कोई सकुशल घर पहुंचता है,
तो कोई अपना अंतिम सफ़र पूर्ण करता है।
इस बाबत कभी नहीं सोचती सड़क, न ही ड्राइवर ।
यह सब कुछ सोचता है...!
वही‌ सोच सकता है
जो निठल्ला है
और अपनी मर्ज़ी का मालिक है ,
कविताएं लिखता है,
वह ताउम्र बस में यात्रा करता है
और हर समय जीवन के रंगों के बारे में सोच सकता है।
वह अपने आसपास से बहुत नज़दीक से जुड़ा होता है।

२०/०३/२००८.
Joginder Singh Dec 2024
यहाँ
झूठ के सौदागर
क़दम क़दम पर
मिलते हैं !

सच कभी
आसानी से बिकता नहीं ,
सो सब इसे
अपने पास रखने से
डरते हैं !!

सच पास रहेगा
तो कभी काम आएगा
क्या कमी रह गई जीवन में है ?
इसका अहसास कराएगा !
यह किसी विरले को भाएगा !!

यह नितांत सच है
कि यहाँ सच के पैरवीकार भी
मिलते हैं !
जो अपनी जान देने से
कभी पीछे नहीं
हटते हैं !!

झूठ के सौदागर की भी
कभी हार हो ;
इसकी खातिर
क्या तुम तैयार हो ?

तुम सच
अपने पास रखे रहो ।
तुम झूठ बोलने से करो परहेज़
ताकि यह जिन्दगी
बने  न कभी
झूठ , लड़ाई झगड़े की मानिंद
सनसनी खेज़।

दुनिया के बाज़ार में
बेशक झूठ धड़ल्ले से बिकता है!
पर यह भी तो सच है कि
यहाँ सच भी  अनमोल बना रहता है।
वह भला बिक सकता है ?

सच कभी खुद को
बेचने को उद्यत नहीं होता ।
यह कभी छल नहीं करता !
यह आदमी को
कल ,आज और कल के लिए
संयम अपनाने ,
सदैव तैयार रहने ,की खातिर
उद्यम दिन रात करता है।
तभी सच झूठी दुनिया में अपनी मौजूदगी का
अहसास करा पाता है।
वरना सच और सच्चे को
हर कोई हड़पना चाहता है।
२१/१२/२०१७.
Joginder Singh Dec 2024
उसकी नज़र
लगी कि
जहर भूला ,
अपनी तासीर
ज़िंदगी ,
एक अमृत कलश सरीखी
आने लगती नज़र ।

काश ! उसकी नज़र
सबको आए नज़र
हर कोई चाहता की
भूलभुलैया में खो जाए !
ज़िंदगी एक सतरंगी पींघ पर
झूमने लग जाए !!

उसकी नज़र
चाहत की राहत सरीखी हो जाए ,
आदमी प्रेम धुन गुनगुनाते हुए
समाप्ति की ओर बढ़ता चला जाए ।
उसके चेहरे मोहरे पर
कुछ न करने का मलाल
कभी न आए नज़र ।

उसकी नज़र
इश्क मुश्क की
अनकही इबारत है
जिसकी नींव पर
हरेक निर्मित करना चाहता है ,
भव्यता की पायेदार इमारत ।
भले ही
ज़िंदगी कुछ न करने की
शिकायत करती आए नज़र ।

उसकी नज़र को
किसी की नज़र न लगे कभी भी
उसे महसूस न हो
जीवन में
कोई भी कमी कभी भी ।
उसकी नज़र का ज़हर
पी लेंगे सभी कभी भी ।
अपने भीतर के ज़हर को भूलकर,
तोड़ कर अपने समस्त
सिद्धांत और उसूल !
२२/१२/२०१६.
Next page