Submit your work, meet writers and drop the ads. Become a member
  Nov 2024 Vanita vats
Joginder Singh
जब से
मैं भूल गया हूं
अपना मूल,
चुभ रहे हैं मुझे शूल ।

गिर रही है
मुझे पर
मतवातर
समय की धूल ।

अब
यौवन बीत चुका है,
भीतर से सब रीत गया है,
हाय ! यह जीवन बीत चला है,
लगता मैंने निज को छला है।
मित्र,
अब मैं सतत्
पछताता हूं,
कभी कभी तो
दिल बेचैन हो जाता है,
रह रह कर पिछली भूलों को
याद किया करता हूं,
खुद से लड़ा करता हूं।

अब हूं मैं एक बीमार भर ,
ढूंढ़ो बस एक तीमारदार,  
जो मुझे ढाढस देकर सुला दे!!
दुःख दर्द भरे अहसास भुला दे!!
या फिर मेरी जड़ता मिटा दे!!
भीतर दृढ़ इच्छाशक्ति जगा दे।!

८/५/२०२०.
Vanita vats Nov 2024
पास रोटी, कपड़ा और मकान है

वे कविताएँ लिखने और पढ़ने में मशगूल हैं।

उन्हें कहाँ फुर्सत है जिनके हाथ मिट्टी से सने हैं।
Vanita vats Nov 2024
टिक टिक
करती एक अर्न्तध्वनि
सुना रही है
एक अतृप्त प्यास बुला रही है।

दीपक की भातिं कुछ जल रहा है
जिसकी महक मन को खींच रही है।

सब कुछ तो ठीक है
फिर क्या ठीक नहीं है
जो असंतुष्टि की सीमा पर खींच रही है।

जीवन की मोमबत्ती जल रही है
समय पिघल रहा है
मन असंतोष में जल रहा है।

कुछ तो छूट रहा है
कहीं मन की गहरी छाप तो नहीं दिख रही
कहीं अनंत यात्रा के पदचिह्न तो नहीं दिख रहे।

कहीं अनंत नाद की प्रतिध्वनि तो प्रश्नचिह्न
नहीं खड़ा कर रही।
Vanita vats Nov 2024
Alone
Watching me
Writing a thought
going deep inside me
To find any thing to bring a spark in me
To find all answers of piled up questions
To stirr me hard to pull up
the sleeping part
To say something to me
to show me path
To search my whole
To search my soul
Vanita vats Nov 2024
Every appreciation
Fell on desert heart land
No sensation
No spark
Feels like a hook to hang
Vanita vats Nov 2024
Watching
Every one is running
On the treadmill of the world
Vanita vats Nov 2024
Attending
Welcoming like or not
All sagas coming
In the function of my life.
Next page