Submit your work, meet writers and drop the ads. Become a member
Jun 2020 · 79
जिंदगी
Monika Jun 2020
जिंदगी एक आग है, जिसमें हम जल रहें है।
पूरा जल ना सके, धीरे धीरे सुलग रहे है।
ना जाने कब मिलेगी इस जलन से राहत,
धुआं  बनकर धीरे धीरे फना हो रहे है।
ना कोई आस है बस एक प्यास है,
कि शायद कहीं प्यार के बादल बरस रहे है।
इसी इंतजार में हम तरस रहे है, तरस रहे है
कब खत्म होगा ये इंतजार इसी सोच में नैना बरस रहे है।
Jun 2020 · 88
बेवफा
Monika Jun 2020
जिंदगी भर वफा करने का मिला ये सिला हमको,
उन्होंने हमेशा समझा बेवफा हमको।
उनकी खुशी के लिए भुला दिया खुद को,
फिर भी उन्होंने कहा बेवफ़ा हमको।
कैसे दिखलाए हम अपनी वफा उनको,
जिनकी नज़रों ने हर वक्त कहा बेवफा हमको।
May 2020 · 165
हमसफ़र
Monika May 2020
हमसफ़र एक अहसास है,
खुशियों से मिलने की एक आस है।
जिंदगी है एक सफ़र ,
हमसफ़र से वो सफ़र खास है।
हमसफर से हर खुशी की उम्मीद है,
बिना हमसफ़र ज़िन्दगी उदास है।
हमसफ़र को दिल में तुम ऐसे रखो,
जैसे हमसफ़र एक खुशनुमा अहसास हो।
By Monika Singhal
May 2020 · 161
मेरी मां
Monika May 2020
मां बालक के जीवन का आधार है
मां के चरणों में ही सारा संसार है।
मां बच्चे को है संभालती ,
अपनी खुशी भूल बच्चे को संवारती।
बच्चे के दुख से दुखी होती है मां,
बच्चे की हर जीत में सबसे अधिक खुश होती है मां।
बच्चे की हार पर भी उसे समझाती,
आगे बढ़ने और फिर जीतने का हौसला दिलाती।
बच्चो के उज्वाल भविष्य का अरमान वो सजाती,
अपने बच्चे को पूरा जहान है मानती।
बच्चे पर सब कुछ कुर्बान कर देती,
बच्चे की एक मुस्कान मां को खुश कर देती।
इसलिए तो मां है महान ,
उसके चरणों में झुकता ये जहान ।
आओ मिलकर ये प्रण करे,
कर्म ऐसे करे की मां सदा हस्ती रहे ।
मां से बढ़कर नहीं कोई भगवान,
उसका आशीर्वाद है सबसे बड़ा वरदान।
अपनी जन्नी का सदा करो सम्मान,
अपनी मां से प्यार कर बनो अच्छी संतान।
  By Monika Singhal

— The End —