Submit your work, meet writers and drop the ads. Become a member
मेरा आज मेरा कल आप हो,
हर पल आपका ही रहता है ख्याल हमको.

हर कदम पर साथ चलना पिया मेरे ,
आपसे जुड़ी हैं ये धड़कने.

धड़कनों की धड़कती हर आवाज है आपकी,
आपको पाकर खुदा की सबसे खूबसूरत रहमत पाई.

करके हद से ज्यादा प्यार सीने से लगा के रखूँ मैं आपको,
आपकी मुस्कुराहट से मिलता है बेन्तेहा सुकून इस दिल को.

सच्ची मोहब्बत को लबज़ों में बयाँ नही कर सकती,
रूह से रूह का रिश्ता है सबसे कीमती.

जिंदगी में आपके आने से हर मुकाम मिला है हमको,
आपकी शिद्दत से भी ज़्यादा प्यार करते हैं हम आपको.

हमारा हर गम मिट गया आपको पाकर,
सब मिल गया आपको अपनी जिन्दगी का हिस्सा बनाकर.

सवर गई है जिन्दगी हमारी हर लम्हे के साथ,
खुशनसीब हैं हम सबसे जो पकड़ा आपने हमारा हाथ.

अच्छा लगता हैं आपका नाम हमारे नाम के साथ,
जैसे कोई ख़ूबसूरत सुबह जुड़ी हो किसी हसीं शाम का पकड़ हाथ.

दिल लगता नही हैं अब आपके बिना,
सब अनकहा भी आपने सुना.

कुछ सोचु तो ख़याल है आपका, कुछ बोलू तो नाम आपका,
करू आपके सामने सिर झुकाकर मैं सजदा.

हर साँस में एहसास है आपका गहरा,
आपको देख खिल उठता है ये चेहरा.

हम सिर्फ़ आपके थे हैं और हमेशा रहेंगे,
आपके सिवा कभी किसी और के ना होंगे.

अब हम रहना चाहते है हर जन्म बस आपके बन कर,
क्योकि हमारे होठों पे मुस्कान ना होती आप ना होते अगर.

बेहद क़िस्मतवाले हैं हम जो आपने हमें अपना हमसफर चुना,
हमारे इस दिल को आपने बड़ी ही खूबसूरती से फिर से बुना.

सबकी बारातें आई डोली आप भी जल्द ले आना,
दुल्हन बना के अपनी माहिया को ले जाना.
God gave me YOU, the YOU whom I belong to, I wish to spend the rest of my life with you, cherish every moment till I breathe my last breath with you , I am so blessed that you choose me to be your lifetime partner. I am so lucky to have you as my husband and this is the best day in my life. No words can express the love & have for you. I am so thankful to God that he has blessed me with you as my life partner. Thank you so much dear sweetheart for always being there with me in all my ups and downs. Thank you so much for holding me so tightly that I feel the most safest when I have you. I wish God bless me with you in all the lives and births otherwise i do not need any life when you are not with me.You have made me a better person by loving me for who I am. Thank you for being there for me always. I am so luckiest one because i am the wife of most special one…The story we are a part is not our love story it’s our life story.
क्या आपको याद है?

आख़िर वो दिन मेरे ज़िन्दगी में आ ही गये जिसकी हम तलाश में थे,
जिसके लिए मचलता था दिल,ये आँखे आपके जवाब के आस में थे,

क्या आपको याद है?
मैं हर बार अपने प्यार का इज़हार इशारों इशारे में कर दिया करता था,
कह नही पाते थे फ़िर भी छुप छुप के आहें भर लिया करता था,

क्या आपको याद है??
जब आप ना होती यहाँ घंटो इंतेज़ार किया करता,
साथ निभाएंगे हर जनम मन ही मन इक़रार किया करता,

जब भी आप आती ये दिल मुस्कुरा दिया करता,
छुपाना तो बहुत कुछ चाहा फिर भी सब बता दिया करता,

साथ आपका उस ख़ुदा के साथ से कम नही है,
जब आप हमारे साथ हो फ़िर ज़िन्दगी में कोई ग़म नही है,

वादा है मेरे हमसफ़र ये प्यार कभी कम नही होंगे,
लाख मुश्किलें आये पर आपके आँखें कभी नम नही होंगे,

आपके मोहब्बत के क़ाबिल हो जाये हम, बस इतना ही काफी है,
अभी तो शुरू हुआ है ये सिलसिला, पूरी मोहब्बत की अभी कसर बाकी है,
पूरा कसर बाकी है..


“सवाल का जवाब"

हांजी  मेरे हमसफ़र,
हमें सब है खबर.

कैसे आपके इकरार,
को टाला हमने हर बार.

आपका दिल मचलता था जवाब सुनने के खातिर,
महीनो बाद तो हम होते थे हाज़िर.

आपके इशारे हम जाते थे समझ,
पर जान बूझकर बन जाते नासमझ.

आपके दिल की डोर तो कबकि हमसे जुड़ गयी,
हर आहट की इस दिल को पहचान थी.

हमारे आने से आपके चेहरे पर रौनक आना,
आपका वो मासूम दिल का खिल खिलाना.

घंटो भर इंतेज़ार करना,
बेसब्री से राहे निहारना.

हाँ शायद आज बात हो जाए,
माफ़ करना हम नही आ पाए.

हमारा आना था जैसे गुलशन में फूल खिलना,
आपकी खुशी का नही रहता फिर कोई ठिकाना.

आपका प्यार देख मन ही मन मुस्कुरा देते,
आपसे कभी कुछ कह ना पाते.

डरते थे आप कही इकरार की जगह इनकार ना कर दे,
क्योंकि हम शादी के नाम से ही थे बहुत डरते.

एक दिन दिल की बात ज़ुबान पर आ गयी,
मज़ाक में हमने फिर से टाल दी.

समझने लगे थे खुद को बोझ,
कर दी आपने सोनिया की नयी खोज.

बाहर निकाल ही दिया हर दर्द के दलदल से,
बेइन्तेहा मोहब्बत करते हैं हम भी आपसे.

हमारी भीगी पलकें देख खुद रो देना,
हमारी हर तकलीफ़ खुद पर ले लेना.

कैसे भूल सकते हैं आपका हर कदम,
हमेशा साथ हैं आपके जन्म जन्म.

वादा है हमारा भी आपसे,
ये दिल धड़कता है सिर्फ़ आप से.

आप ना होते तो आज हम ज़िंदा ना होते,
आपकी आँखें नम देख हम भी रोते.

जीने की वजह हो आप हमारी,
हम सिर्फ़ और सिर्फ़ हैं तुम्हारी.
I love you my dear best life partner. You are the most beautiful blessing in my life. My heart beats for you. You make me feel perfect. I feel the most safest when i am with you.
" aap bhale hi duniya ke liye ek insaan ** par aap humare liye poori duniya **."

— The End —