Submit your work, meet writers and drop the ads. Become a member
Riya jain Sep 2018
जा रहा था वो उस दिन, छोड़ के मुझे
रोका नहीं उसको, ये क्यूं हुआ मुझसे।
सोचा था उसके लिए, करूंगी कुछ सच्चा
लगता नहीं पर कभी कभी, सच्चा भी अच्छा।
बिना कुछ सोचे मुझे, उसने ठुकरा दिया
सच को मेरे बिना सुने, उसने वहीं दफना दिया।
सुन लेता वो मेरी तो, आज होते हम साथ
पर उसके मन में तो थी, उसके अपनों की कही बात।
हां चला गया अब वो, मुझसे बहुत दूर
करके मेरे दिल का हाल, बिल्कुल चुर चुर।
कर बैठा है नफरत मुझसे, सुनके अपनों की बात
अपने वो हैं उसके जो, ना देंगे उसका साथ।
समझ गई हूं मैं अच्छाई का ज़माना नहीं रहा
मेरे अश्कों का भी अब कोई किनारा नहीं रहा।
रोक सकती थी में उसे, पर मैने जाने दिया
दुखों को मैने फिर दोबारा आने नहीं दिया।
खुश रहती हूं अब मैं भी, अपने अपनों के साथ
एक बुरे सपने की तरह में, भूल चुकी वो बात।
Riya jain Aug 2018
रंगीन सी थी कुछ शाम वो,
उस आशिक से जब मुलाक़ात हुई थी,
धीरे से वो पास आया,
और हल्की सी कुछ बात हुई थी।

सांसें थम सी गईं मेरी,
क्यूंकि सावन कि पहली बरसात हुई थी,
क्या हुआ कुछ समझ नहीं आया,
मानो जैसे सावन ने हमें मिलाने की कोई कहानी लिखी हुई थी।

नहीं थी अकल मुझमें,
इसको में प्यार समझ बैठी थी,
पर आँख खुली तो होश आया,
ये तो मुझे बरबाद करने की उसी ने साजिश रची हुई थी।

शायद मेरा वक़्त खराब था,
जब उस से इंसान मोहब्बत हुई थी,
मैंने तो हज़ार सपने देखे हुए थे,
की उसने मुझे ही आग लगाने की रुचि तैयार की हुई थी।

नहीं बना वो मेरे लिए,
खुद को में समझाए हुए बैठी थी,
वाह - वाह सुनने को मिल रही थी उसे,
क्यूंकि उसने इतनी शातिर हरकत जो कि हुई थी।
Riya jain Aug 2018
कल हो ना हो, कोई नहीं जानता
इसलिए दोस्तों अपने आज में जियो।
कल शायद मौत दस्तक देदे,
इसलिए आज को यादगार बनाते हुए जियो ।
कल शायद दिन देखने को ही ना मिले,
इसलिए आज को मुस्कुराते हुए जियो।
अरे छोड़ दो साथ दो पल के अपनों का,
बल्कि हमेशा साथ निभाने वालों के साथ जियो।

इस ज़िन्दगी को यारो खुल के जियो,
कल में नहीं आज में जियो।
जो पल है वो भी वक़्त के साथ गुजर जाएगा,
कल पछताना ना पड़े इसलिए इस पल में जियो।
ये वक़्त और अपने बहुत खूबसूरत हैं,
इस वक़्त की खूबसूरती भड़ाते हुए जियो।
अपनों के साथ हस्ते रहो,
और एक दूसरे में खुशियां बांटते हुए जियो।

पल भर की ज़िन्दगी में मत देखो ऊंचे सपने यारो,
पर हाँ, जितना है उसमें दिल खोल कर जियो।
नहीं संभालेगी कभी ये बदलती दुनिया तुम्हें,
पर तुम तो खुद को संभालते हुए जियो।
वक़्त आया, वक़्त रुका, वक़्त गया,
पर तुम तो इस वक़्त को समेटे हुए जियो।
ये वक़्त और अपने पलट कर नहीं आयेंगे,
इसलिए इस खूबसूरत वक़्त और अपनों को दिल में बसाते हुए जियो।

नहीं मिलेगी ये ज़िन्दगी दुबारा यारो,
इसलिए तुम अपनी ज़िन्दगी को हसीन बनाते हुए जियो।
रूठे को मानते हुए जियो,
रोते को हसाते हुए जियो,
हार को जीत बनाते हुए जियो,
सपनों को सच बनाते हुए जियो,
ज़िन्दगी की यादें समेटे हुए जियो,
पर याद रहे यारो, कल में नहीं अपने आज में जियो।
Riya jain Aug 2018
khaali si lgti thi phle zindagi ye,
ek paheli si lgti thi zindagi ye,
fir kuch namoone se dost mile,
aur poori si lgne lagi zindagi ye.

Aaye jab dost zindagi main ye,
aayi bahaar kuch alag si ye,
kya kahun inke bare m, bhut anmol hain ye,
jese aasmaan se bheje farishte ** ye.

Jaan bhi de du inhe mange toh ye,
kyunki main janti hu dost kya hein ye,
kbhi nhi bhool skti dosti ko ye,
kyunki adhuri rhegi hmsha zindagi in sbke bina ye.
Riya jain Jul 2018
Meri pyari daadi maa,
tumsa na h koi yaha.
tum ** mera saara jahan,
nahi kr skti tmhe shabdon m bayan.
tum ** meri aan,
tum ** mera amaan.
tum ** mera gumaan,
tumse ek baar fir milna, hai mera armaan.
roz sapno mai dekhti hu tmhe,
roz sapna toot jaata hai.
Kab aaogi saamne mere,
yahi soch soch ke ek aur din guzar jaata h.
wahi chand sa chehra, wahi phool se muskan,
rakhungi sada tumhe dil mai, banake apni shaan.
Riya jain Jul 2018
काश कुछ जादू सा हो सकता,
सब कुछ मेरे बस में हो सकता।
करती फिर अपने सपने साकार,
और जीत महसूस होती हर बार।
ख्वाहिशें हैं मेरी हज़ार,
काश मै कर सकती सब साकार।
काश ये जादू कर सकती एक बार,
तो कभी ना महसूस करती मै हार।
ज़िन्दगी मेरी कुछ अलग ही होती,
अगर ख्वाहिशें मेरी पूरी होती।
काश ये जादू करना होता आसान,
तो कभी नहीं लगती अपनी ही ज़िन्दगी  अंजान।
कर देती पूरे सबके अरमान,
फिर देती ज़िन्दगी को एक अंजाम।
काश कुछ जादू सा हो सकता,
सब कुछ मेरे बस में हो सकता।
Riya jain Jul 2018
everybody goes right, but i go left,
because i opt to become a deft.
They all think that i am mad,
but literally i feel so glad.
I crave to make their claps tappen,
when i make my dreams happen.
Its time to show and make all proud,
& make them believe that i am the one in the crowd.
Its time to bring a smile on my parents face,
because it can happen only with their brace.
Next page