कभी चिकन खाने वाला नेक भी होगा ऐसा कभी सोचा नहीं। अर्से से चर्चा में है उत्तर पूर्वी हिस्से को मुख्य भूमि से अलगाने के निमित्त चूज़े की गर्दन पर आक्रमण करवाया जाए। देश की अस्मिता को दबाया जाए। यही नहीं विस्तृत बांग्ला देश का सपना भी अब कुछ विघटनकारी ताकतों द्वारा देखा जा रहा है। उत्तर पूर्वी भू भाग को आतंक की चपेट में लाने के प्रयास भी हो रहे हैं। म्यांमार के विद्रोहियों को भी उकसाया जा रहा है। क्यों न भारत भी बांग्ला देश को उसकी ही जुबान में उत्तर दे। उन्हें संदेश मिठाई खाने को विवश करे । ताकि खुद भी वह चिकन नैक बनने की संभावना से बचे। वह अकारण शांतिप्रिय देश के आत्म सम्मान से खिलवाड़ न करे। किसी देश को खंडित करने के मंसूबों से गुरेज़ करे । 03/05/2025.