अभी अभी मोबाइल पर मैसेज आया कि आप की प्लान की वैधता आज समाप्त होनेवाली है। कृपया रिचार्ज करें। इसे पढ़ा और सोचा मैंने कि अवैध की वैधता क्या ? और करवट बदल कर मैं सो गया। अपनी सोच में खो गया ! इस मोबाइल की लत ने सारी प्राइवेसी छीन ली है। मेरे डाटा की जानकारी कहां कहां नहीं पड़ी है ? कब क्या करता है? किस किस से चैटिंग करता है ? किसी ज्योतिषी को बेशक पता न हो , पर सर्विस प्रोवाइडर सब कुछ जानता है। मेरा अब कुछ अब खुला है। अब जो कुछ देखा मैंने, उसे आधार बना कर पाठ्य सामग्री मिलती है। मेरी मर्जी भी अब घर बाहर कभी कभी चलती है। आजकल क्या दुनिया इसी ढर्रे पर आगे बढ़ती है ? सारी दुनिया ठगी गई लगती है ! निजता ढूंढे नहीं मिलती है !! ११/०४/२०२५.