हेट करते करते डेटिंग शुरू हो जाए, इसकी मांगिए दुआएं !
आज ज़माना अपना दस्तूर भूला है , यहाँ अब सारे रीति रिवाज उल्टा दिए गए हैं , शादी से पहले जो होते थे शेर कभी , आज मेमने बना दिए गए हैं !
अभी अभी रद्दी में फेंक दिए गए अख़बार में से पढ़ी है एक ख़बर, " नौ साल पहले हुई थी लव मैरिज ; पति लन्दन गया तो....ने नया प्रेमी बनाया , लौटने पर हत्या कर पन्द्रह टुकड़े किए " सोच रहा हूँ आजकल ऐसा क्या हो गया है ? लव मैरिज शादी के बाद बन जाती है जंग का मैदान ! यह संबंधों को ढोती हुई जाती है हाँफ ! ज़िन्दगी होती जाती फ्लॉप ! यह एक मिस कैरेज ही तो है , जिसमें खुशियों का शिशु असमय मार दिया जाता है ! वासना के कारण पति परमेश्वर को परमेश्वर से मुलाकात के लिए षडयंत्र कर भेज दिया जाता है ! ज़मीर और किरदार तक सस्ते में बेच दिया जाता है ! आप ही बताइए क्या आप को ऐसा समाज चाहिए ? जहां वासना जी का जंजाल बन गई है , पति-पत्नी , दोनों के अहम् के टकराव की वज़ह से ज़िंदगी नरक बन गई है। आदमी के चेहरे से मुस्कान छीनती चली गई है। जीवन चक्र से सौरभ और सौंदर्य हो गया है लुप्त ! संवेदना और सहानुभूति भी हैं अब लुप्त !! किसी हद तक सभी जबरन सुला दिए गए ! संबंध , रिश्ते नाते तक भुला दिए गए !! ०९/०४/२०२५.