प्यार जब एक जादूगर सरीखा लगने लगता है , तब जीवन अत्यंत मनमोहक और सम्मोहक लगने लगता है, इसका जीवन में होना मादकता का कराने लगता है अहसास, आदमी का अपना होना लगता है भीतर तक खासमखास।
किसी के जीवन में प्यार की बदली बरसे या न बरसे। यह सच है कि यह हरेक को लगती रही है अच्छी और सम्मोहक।
अहसास प्यार का जीवन घट में कभी झलके या न झलके। यह सच है कि हरेक इस की चाहत अपने भीतर रखता रहा है, यह उदासीनता की कारगर दवा है। इसकी उपस्थिति मात्र से मन का नैराश्य पलक झपकते ही होने लगता है दूर ! बल्कि आंतरिक खुशी से बढ़ जाता है नूर !! यही वजह है कि सब इसके लिए लालायित रहते हैं, इसकी प्राप्ति की खातिर सतरंगी स्वप्न बुनते रहते हैं। कोई कोई इसकी खातिर ताउम्र तरसता रह जाता है। वह प्यार के जादू से वंचित रह जाता है। पता नहीं क्यों प्यार एक जादूगर बनकर कुछ लोगों के जीवन में आने से रह जाता है ? उनके हृदय में हरदम कोहराम मचा रहता है। खुशकिस्मत हो! जो यह जीवन में अपनी उपस्थिति का अहसास करा रहा है , तुम्हें और आसपास को अपनी जादूगरी के रंग ढंग सिखला रहा है , जीवन को सार्थक दिशा में सतत् ले कर जा रहा है। ३०/०३/२०२५. (मूल विचार ०७/०७/२००७ ).