जीवन में अपने बच्चों को आज़ादी दे कर उन्मुक्त रहकर उड़ने दो। उन्हें जीवन में एक लक्ष्य दो। फिर उन्हें बगैर हस्तक्षेप मंज़िल की ओर बढ़ने दो। उन्हें जी भरकर अपने रंग ढंग से जीवनाकाश में परवाज़ भरने दो।
समय रहते मोह के बंधनों से उन्हें मुक्त कर दो ताकि वे अपने परों को भरपूर जीवन शक्ति से खोल सकें, मन माफ़िक दिशा में उड़ारी भर सकें। जीवन यात्रा में अपनी मंज़िल को सहर्ष वर सकें।
तनाव रहित जीवन चर्या से अच्छे से परवाज़ भरी जाती है, अतः बच्चों के भीतर आत्मविश्वास भरने दो, उन्हें अपने सपने साकार करने दो। उन्हें परवाज़ के लिए खुले छोड़ दो ताकि उनका जीवन यात्रा पथ के लिए अपने को कर सके समय रहते तैयार। वे करें न कभी आप से कभी कोई शिकवा और शिकायत। उन्हें मिलनी ही चाहिए ऊर्जा भरपूर रवायत , परवाज़ भरने की ! मंज़िल वरने की !! ११/०३/२०२५.