आज लोगों को कामयाब होने का मिले यदि कोई मौका तो वे कतई करें न गुरेज कुछ भी करने से, अपनों को धोखा देने से ! चोरी सीनाज़ोरी करने से ! छीना झपटी करने से !
आज का सच है जो जितना बड़ा धोखेबाज़ , उतना कामयाब ! बेशक यह सही नहीं ! कुछ नासमझ इसे मानते हैं सही ! आगे निकलने का मौका मयस्सर हो तो सही ! पाप और पुण्य का निकष मरने के उपरांत देखा जाएगा। आगे बढ़ने का मौका कब कब हाथ आएगा ? असफलता मिली तो जीवन रौंदा जाएगा ! ०६/०२/२०२५.