जीवन में बहुत से अवसर होते हैं मयस्सर सभी को परन्तु इसके लिए व्यक्ति को करनी पड़ती है प्रतीक्षा।
इस जीवन में प्रतीक्षा करना है बहुत कठिन। यह एक किस्म से व्यक्ति के धैर्य की होती है परीक्षा। जो इस में सफल रहता है , वहीं जीवन में विजयी कहलाता है। सच! प्रतीक्षा किसी परीक्षा से कम नहीं। इसे करते समय मानसिकता होनी चाहिए जड़ से शिख तक सही। १५/०१/२०२५.