जीवन में सब को लाभ उठाना आना चाहिए , सबका भला होना चाहिए। यह सब स्वत: कभी होगा नहीं। इस के लिए सभी को सही दिशा में खुद को आगे बढ़ाना चाहिए। छोटी-छोटी उपलब्धियों से ही संतुष्ट नहीं रह जाना चाहिए। बल्कि सतत् मेहनत करने की आदत अपने ज़िंदगी में अपनानी चाहिए। लाभ सबका भला करता है , यह जीवन में सुख का अहसास भरता है , बस अनुचित लाभ कमाना समाज और देश दुनिया को निर्धन करता है, यह जीवन में असंतोष तक भर सकता है। सब को लाभ होना ही चाहिए परन्तु इसका कुछ अंश भी समय समय पर लोक कल्याण के हेतु निवेश किया जाना चाहिए ताकि समरसता और समानता का आदर्श व्यक्ति व समाज में सहिष्णुता का संस्पर्श करा सके , और लाभ लोक भलाई के आयाम निर्मित कर उज्ज्वल, उजास , ऊर्जा भरपूर होकर जीवन धारा को आगे ही आगे बढ़ाता रहे। जीवन सुख समृद्धि और सम्पन्नता की प्रतीति करा सके। १०/०१/२०२५.