महाभारत में कौन थी मत्स्य कन्या जिसने किया था विवाह राजा शांतनु से और जिसका संबंध भीष्म पितामह से आजीवन ब्रह्मचर्य का पालन करने और कुरु वंश का संरक्षक बने रहने के वचन लेने से जोड़ा जाता है ? इस बाबत मुझे सूचित कीजिए ! मेरे भीतर व्याप्त भ्रम को तनिक दूर कीजिए !! हो सकता है कि मैं गलत हूं। मां सत्यवती के बारे में मेरी जिज्ञासा शान्त कीजिए।
मरमेड की बाबत आपने सुना होगा। अपने जीवन में भी एक जलपरी की खोज कीजिए। सतरंगी इंद्रधनुषी मछली और गिप्पी मछली के बारे में भी कुछ खोजबीन कीजिए , अपनी सोच में एक मीन को भी जगह दीजिए। शायद कोई मीन जैसी आंखों वाली कोई गुड़िया दिख जाए। जीवन के प्रति आकर्षण बढ़ जाए। जीवन में धरा पर ही नहीं जीवन है , बल्कि यह आकाश और जल में भी पनपता है , इस बाबत भी सोचिए। उनके लिए भी सोचिए जो धरा से इतर जल और वायु में श्वास ले रहे हैं ! जीवन को आकर्षक बनाने में भरपूर योगदान दे रहे हैं!! ०७/०१/२०२५.