अभी अभी मोबाइल सन्देश से पता चला है कि देश भर में नवीनतम आंकड़ों के अनुसार पहले की तुलना में, गुरबत में आई है कमी। कोविड से लड़ने में देश रहा है सफल। उसका सुफल है देश भर में ग़रीबी रेखा के नीचे रहने वालों की संख्या दिन-प्रतिदिन घट रही है, फलत: गुरबत में कमी दे रही है दिखाई । आम आदमी की समझ और जागरूकता अब तेजी से बढ़ रही है। अर्थव्यवस्था भी अब तेजी पकड़ती जा रही है। ग़रीबों के उत्थान हेतु सरकार आमजन और सम्पन्न वर्ग के मध्य एक सेतु की भूमिका निभा रही है।
देश दुनिया और समाज में कोई कमी न रहे, देश दुनिया संसार भर में फैले भ्रष्टाचार के पोषकों से बचें। फिर कैसे नहीं लोग गुरबत छोड़ कर सुख समृद्धि और सम्पन्नता को वरें ? इस बाबत हम-सब सकारात्मक सोच को अपनाकर आगे बढ़ें। ०३/०१/२०२५.