जीवन का अंत कभी भी हो सकता है। क्या पता कब काल अपने रथ पर होकर सवार द्वार पर दस्तक देने आ जाए ? ...और हमें उनके साथ जीवन से प्रस्थान करना पड़ जाए।
इसी बीच जीवन मतवातर बतियाता है सबसे सभी को अपनी चेतना से साक्षात्कार करवाता हुआ , काल के रथ पर चढ़ने के लिए स्वयं को हर पल तैयार रखने के लिए , यात्रा पथ पर आगे बढ़ाने के लिए !
इससे पहले कि यह यात्रा वेला आए , जीवन बतियाता रहता है सबसे धीरे-धीरे।
रह रहकर जीवन बतियाता रहता है यह जीवन धारा में खुशबू और उजास बिखेर कर सबको चेतन बनाता है। काल के आगमन से पूर्व हमें सचेत करता रहता है।
यह ठीक है कि मृत्यु हमें विश्राम करवाने के लिए अपने मालिक काल के रथ पर होकर सवार हर पल तेजी से हमारी ओर आ रही है इससे पहले कि हमें काल के रथ पर बैठना पड़े , हम अपने अधूरे कार्यों को पूरा करें। कहीं यह न हो, हमें अधूरे कार्य छोड़ जाना पड़े। १५/१०/२००७.