इस बार लगभग दो महीने तक हुई नहीं थी बारिश सोचा था आनेवाला मौसम पता नहीं कैसा रहने वाला है ? शायद सर्दियों का लुत्फ़ और क्रिसमस का जश्न फीका रहने वाला है।
परन्तु प्रभु इच्छा इंसान के मनमाफ़िक रही क्रिसमस की पूर्वसंध्या पर अच्छी खासी खुशियों का आगमन लाने वाली प्रचुर मात्रा में बर्फबारी हुई क्रिसमस और नए साल के आगाज़ से पूर्व ही तन,मन और जोशोखरोश से क्रिसमस की तैयारी सकारात्मक सोच के साथ की।
मन के भीतर रहने वाला घर भर को खुशियों की सौगात देकर जाने वाला सांता क्लॉस आप सभी को खुशामदीद कहता है , वह आने वाले सालों में आपकी ख्वाइशों को पूर्ण करने का अनुरोध प्रभु से करता है। आप भी जीसस के आगमन पर्व पर विश्व शांति और सौहार्दपूर्ण सहृदयता के लिए कीजिए मंगल कामनाएं! ऐसा आज आपका प्रिय भजन गाता हुआ सांता क्लॉस चाहता है। वह आपके जीवन के हरेक पड़ाव पर सफलता हासिल करने का आकांक्षी है।