Submit your work, meet writers and drop the ads. Become a member
Dec 7
जीवन में होती नहीं
जब कोई बनावट ।
मन मस्तिष्क में भी
जब तब सफल होने की ,
होने लगती है आहट ।

ऐसे में
चेहरे की बढ़ जाती है रौनक ,
होठों पर आन विराजती
रह रह कर मुस्कराहट !
जो लेती हर , हरेक थकावट !!
२१/१२/२०१६.
Written by
Joginder Singh
35
   Vanita vats
Please log in to view and add comments on poems