'सिगरेट पीना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है।' 'धूम्रपान से कैंसर होता है।' इसी तरह की बहुत सारी जानकारी हम पढ़ते भर हैं, उस पर अमल नहीं करते क्यों कि मृत्यु से पहले हम डरना नहीं चाहते । हम बहादुर बने रहना चाहते हैं । हम जीना चाहते हैं ! हम आगे बढ़ना चाहते हैं !!
सिगरेट पीने से पहले , सिगरेट पीने के बाद लोग कतई नहीं सोचते कि उन्होंने अपनी देह को एक ऐशट्रे में बदल डाला है। बहुत से घरों में बहुत पहले ऐशट्रे ड्राइंग रूम की टेबल पर सजा कर रखी जाती थी, ताकि कोई सिगरेट पीने वाला आए, तो वह ऐशट्रे का इस्तेमाल आसानी से कर सके।
हमारे भीतर भी एक ऐशट्रे पड़ी रहती है जिसके भीतर हमारी बहुत सारी मूर्खताओं की राख पड़ती रहती है ऐशट्रे के भरने और खाली होने तक।
ऐशट्रे का जीवन सतत करता रहता हमें स्तब्ध! यही स्तब्धता कर देती हमें हतप्रभ!! अचानक थर थर कंपाने लगती है।
अपने जीवन को ऐशट्रे सरीखा न बनाएं। वायु मंडल में घर कर चुका प्रदूषण ही पर्याप्त है, जिससे मानव जीवन ख़तरे में हे। इसे कोई भी समझना नहीं चाहता। ११/०५/२०२०.