सब करते हैं प्यार किसी न किसी से। कोई पैसे से , कोई सुंदरता से , कोई अपनो से, कोई कोई गैरों तक से, कोई खुद से ही बस मुझे उन सब पर आता है तरस!
सब करते हैं प्यार, गाते हैं मल्हार, अभिव्यक्ति कर सकते हैं लाड दुलार की भी, पर जो करता है अपने प्यार की खातिर सहज ही त्याग भी उसी के पास रहता है प्यार का सच्चा आधार जी।
यह हमेशा करता है गहरी मार जी । क्या तुम हो इस सब के लिए तैयार जी। सच है, सब करते हैं प्यार जी। काश! सब जान पाएं प्यार के साइड इफेक्ट्स को , इन्हें सहन करने के लिए खुद को करें तैयार जी।
तभी जान पाएंगे हम प्यार आकर्षण भर नहीं है, यह होता है अंतरंगता से भरपूर दिली लगाव जी। इसे पाने के लिए करना पड़ता है जीवनपर्यंत त्याग जी। प्यार असल में है भावनाओं और संवेदनाओं का फाग जी। साथ ही दिल का गाया राग भी।