मां बालक के जीवन का आधार है मां के चरणों में ही सारा संसार है। मां बच्चे को है संभालती , अपनी खुशी भूल बच्चे को संवारती। बच्चे के दुख से दुखी होती है मां, बच्चे की हर जीत में सबसे अधिक खुश होती है मां। बच्चे की हार पर भी उसे समझाती, आगे बढ़ने और फिर जीतने का हौसला दिलाती। बच्चो के उज्वाल भविष्य का अरमान वो सजाती, अपने बच्चे को पूरा जहान है मानती। बच्चे पर सब कुछ कुर्बान कर देती, बच्चे की एक मुस्कान मां को खुश कर देती। इसलिए तो मां है महान , उसके चरणों में झुकता ये जहान । आओ मिलकर ये प्रण करे, कर्म ऐसे करे की मां सदा हस्ती रहे । मां से बढ़कर नहीं कोई भगवान, उसका आशीर्वाद है सबसे बड़ा वरदान। अपनी जन्नी का सदा करो सम्मान, अपनी मां से प्यार कर बनो अच्छी संतान। By Monika Singhal