Submit your work, meet writers and drop the ads. Become a member
Dec 2019
कैसा अजब है यह प्रेम बंधन,
जो इंसान को दे एक अलग प्रोत्साहन।
कर जाए वह मुश्किलों को पार,
करें जब प्रेमीका दिल पर वार।
न कर पाए वह नफरत,
न कर सके पयार।
कैसी है ये मीठी आफत,
यही है जिंदगी का सार।
Written by
Ayush Mukherjee
  141
 
Please log in to view and add comments on poems