Submit your work, meet writers and drop the ads. Become a member
Nov 2019
आपसे ही है मेरी मंज़िल,

आप मिले मुझे सब कुछ हुआ हासिल.



बहुत प्यार करते हैं सनम,

साथ हैं आपके हमेशा हर जनम.



मेरा कौन है एक आपके सिवा,

मौला सुन ले मेरे दिल ने जो कहा.



एक खरोच भी उनको न आने देना,

दिल को दिल से कुछ है कहना.



ए मेरे हमसफ़र हमेशा मेरे संग रहना,

मुझसे दूर एक पल के लिए भी न जाना.



इस दिल की हर आहट से वक्किफ़ हो,

सुन लेते हो मेरी धडकनों को.



आपके रंगो से रंग जाऊं मै इस क़दर की कोई और रंग न चढ़े,

आपका साथ न हो तो चार कदम में हम डगमगा पड़े.



आपको ही खोजें मेरी अँखियाँ ,

तुम बिन आती नहीं निन्दिया.



साँसों से मोहलत मांग लेंगे खुदा से,

आपके बिना एक भी न हमारा गुज़रे.



अपने संग ले चलना जिधर आप चले,

आपके बिन अब ये दिल न लगे.



दिल की हर आवाज़ में सिर्फ है आपका नाम,

हर ज़िन्दगी में आप ही मिले वरना ज़िन्दगी न मिले भेजा खुदा को पैगाम.



तरस्ते लबों को एक ख़ुशी मिली,

आपके आने से बगिया हमारी खिली.



कमी ज़िन्दगी में नहीं कोई भी अब,

आपको दे के रब ने हमें दे दिया सब.
229
 
Please log in to view and add comments on poems