महाराष्ट्र कि शान, वो हे मुंबई मेरी जान । शीवाजी का मान, वो हे मुंबई मेरी जान । बाला साहब की आन, वो हे मुंबई मेरी जान । लोकल ट्रैंनो का गान, वो हे मुंबई मेरी जान । वडापांऊ का खान-पान, वो हे मुंबई मेरी जान । एक हे जहॉॆं अल्लाह-भगवान, वो हे मुंबई मेरी जान । एक साथ होती जहॉं आरती-अझान, वो हे मुंबई मेरी जान । एक सी लगती जहॉं दिवाली-रमझान, वो हे मुंबई मेरी जान । कला-संस्कृति से हे धनवान, वो हे मुंबई मेरी जान । जहॉं हे महेमान भगवान, वो हे मुंबई मेरी जान । भारत का जो बढ़ाएं अभिमान, वो हे मुंबई मेरी जान । अजुॅन आचायॅ जिसका करता सम्मान, वो हे मुंबई मेरी जान । - अर्जुन आचार्य +91-8866460383