आदरणीय पापाजी और मम्मीजी,
आज आपकी शादी को 25 बरस हो गए।
पता ही नहीं चल रहा हमें,
कैसे हम इतने बड़े हो गए।
आपका आशीष सदा साथ रहा,
प्यार खूब मिला आपका।
समझ नहीं आता आखिर
कैसे करें शुक्रिया अदा आपका ?
संस्कार बहुत अच्छे दिए हमें,
शौक भी सारे पूरे किये आपने।
सफलता का मुकाम इसीलिए छू पाए हम
क्योंकि हमेशा साथ दिया आपने।
क्या माँगे अब रब से आपके लिए
जब सबकुछ आपने मेहनत से पा लिया।
एक-दूसरे के साथ से आपने
मानों आसमान को छू लिया।
ऐसे ही खुश रहें आप,
यही है रब से प्रार्थना हमारी।
कभी कोई तकलीफ़ न हो आपको,
यही है बस उम्मीद हमारी।
जैसे ये 25 साल बीते,
वैसे ही अगले 25 भी गुजरे।
हमेशा प्रेम बना रहे आपके बीच,
ऐसा ही आपका हरपल गुजरे।