Submit your work, meet writers and drop the ads. Become a member
Joginder Singh Nov 2024
मरने से पहले
आदमी
बाज़ दफा
हो जाता है विक्षिप्त
जीवन कथा
है अति संक्षिप्त!

२४/११/२००८.
Joginder Singh Nov 2024
बूढ़े के भीतर
रहना चाहिए
सदैव एक बच्चा ।
जो झूठ को झाड़ कर
करता रहे
जीवन धारा को सच्चा ,
ताकि अंत
शांतिपूर्वक हो सके
और बन सके बूढ़ा
अनंत के आनंद  की
अनुभूति का हिस्सा।
इसलिए आदमी के भीतर
रहना चाहिए
भीतर सदैव एक बच्चा।
Joginder Singh Nov 2024
नाद
पर कर नृत्य
अनुभूति के पार उतरकर,
बनकर अद्वितीय !
कर मुझे चमत्कृत !
ओ ,योगीनाथ शिव !

तुम्हारे आगमन की गंध,
कण-कण में है जा समाई।

आज नाट्य, नाद, नाच ,गान के स्वर, आदिनाथेश्वर!
कर रहे पग पग पर मानव को प्रखर!!

तुम प्रखरता के शिखर पर
बैठी संवेदना हो,
साक्षात सत्य हो,
परम कल्याणकारी हो।

स्वयं में सुंदरता का सार हो।
तुम्हें मेरा नमन।
हे सत्यं शिवम्  सुंदरम के प्रणेता।!
तुम्हीं सृष्टि की दृष्टि हो ।
तुम्हारे भीतर समाया है काल।
तभी तुम महाकाल कहलाते हो।
यही काल बनता जीवन का आकर्षण है ,
जो जीव , जीव को अपनी ओर खींचता है।
मृत्यु का संस्पर्श कराकर
भोलेनाथ ब्रह्मांड की चेतना से
जीवन के कल्पवृक्ष को सींचते हैं !!

हे  भूतनाथ !
नाद तुम्हारा
जीवन का संवाद बने,
साथ ही यह समस्त वाद विवाद हरे ।
सृष्टि के कण कण से
जीव के भीतर व्यापी चेतना का
आप में समाई महाचेतना से संबंध जुड़े।

ओ' आदियोगी भगवान!
तुम्हारे दिशा निर्देशों पर
सब आगे बढ़ें,
जीवन के भीतर से अमृत का संधान करें।
तुमसे प्रेरित होकर
विषपान करने में सक्षम बनें।
जीवन में ज़हर सरीखे कष्टों को सहन कर सकें।
तुम्हारे भक्त अमर जीवन की  चाहत से सदैव दूर रहें।
वह मृत्यु को अटल मानकर
अपने भीतर बाहर की तमाम हलचलों को भूलकर
अपने  और आप को खोजने का प्रयास करें।
आपको खोजने की खातिर सदैव लालायित रहें।


हे आदिनाथ!
आपको क्या कहूं?
आप अंतर्यामी हैं।
सर्वस्व के स्वामी हैं।
हम सब जीवन धारा के साथ बहते रहें।
आपकी कृपा में ही मोक्ष को देखें ।
सभी आपकी चेतना को
जानने और समझने की चेष्टा करते रहें।

२४/०२/२०१७.
Joginder Singh Nov 2024
Why you have remind him his forgotten past?
He has dissatisfaction regarding his past life.
If he derailed himself from present life, soon he can act like a bomb and blast.
Blasts of dissatisfaction, frustrated youth,poverty, corruption, unemployment, destructive activities is silent today.
But the situation goes out of control, blasts can be heard in reality also.तुमने उसे उसका भूला हुआ अतीत क्यों याद दिलाया?वह अपने पिछले जीवन को लेकर असंतुष्ट है।यदि वह वर्तमान जीवन से खुद को पटरी से उतार ले, तो जल्द ही वह बम की तरह काम कर सकता है और विस्फोट कर सकता है असंतोष, कुंठित युवा, गरीबी, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, विनाशकारी गतिविधियों के धमाके आज शांत हैं, लेकिन स्थिति नियंत्रण से बाहर हो रही है, धमाके वास्तविकता में भी सुने जा सकते हैं।
Joginder Singh Nov 2024
मेरे यहां
हक की खातिर
लड़ने वाला
' गांधी ' होता है,
फौलादी हौंसले वाला
एक अदृश्य तूफ़ान होता है,
सच ! जिसके भीतर
आक्रोश भरा रहता  है,
भले वह अहिंसक रास्ते पर चले ,
उसके अंदर बारूद भरा रहता है।
ऐसा आदमी सीधा सादा होता है।
आज के तिकड़म बाज़ नेता उसे खतरनाक बना देते हैं।है।
उसे आग पानी देकर महत्वाकांक्षी बना देते हैं,
किसी हद तक  
उसके आक्रोश को ज्वालामुखी बना
उसे अराजक ही नहीं, विध्वंसक भी बना देते हैं।

उसे धरने, विरोध प्रदर्शन करने,
लड़ने भेजने में लगा देते हैं ,
उसके अंदर के असंतोष को हवा दे
उसे पूर्ण रूपेण अराजक और आतंकी बना देते हैं।
जब वह संघर्ष करते हुए शहादत पा जाता है।
तब उसे बरगलाया हुआ, राह से भटका बताया जाता है।
सच! उसके मर जाने के बाद कोई एक आध ही रोता है। कुछ इस तरह एक संभावना का अंत मेरे यहां होता है।

पर सच ! कभी खोता है।
वह देर सवेर
सबके यहां
हर किसी जगह
दस्तक देता हुआ
कि
किसी नन्हे पौधे सा होकर
अंकुरित होता है ,
और
एक सच का वृक्ष बनकर
पुष्पित और पल्लवित होता है।
इस भांति सभी जगह परिवर्तन होता है।


12/03/2013.
Joginder Singh Nov 2024
A fearful person always cries
loudly or silently!
Let's think about his destiny today.
Because the continuously presence of fear in his mind makes him very insecure.
Sometimes fear brought terror and  tears into eyes.
As a result mind feels disturbance inside.
Mind completely lost his strength
to make balance between ups and downs of the life.
Let us try to taught our terrified friend the strategy of fear management,
so that he can reattain the lost  energy and enthusiasm in his life.

I hope his perfect smile attract you very soon.
The terror of fearfulness will be remain in him as a part of  past life.
energy
Joginder Singh Nov 2024
Time  always  appreciates
active persons to bring prosperity in their lives.
And
it also criticises
the persons
who have kept themselves in a passive mode.
Time  regularly keeps an eye to watch their harmful activities.
Time always want to extinguish such lazy and crazy persons from Earth
.

Because they have lost respect due to their inactiveness in life .
Next page