Submit your work, meet writers and drop the ads. Become a member
Dhaneshwar Dutt Jul 2019
बाँसुरी चली आओ होंठो का निमंत्रण है
तुम्हे बुलाया कान्हा ने आज दिया आमंत्रण है
बिन तुम्हारे कान्हा अधूरा है
गोपियों के मन में उलझन है
बाँसुरी चली आओ होंठों का निमंत्रण है

जितनी राधा प्यारी है उतनी तुम भी प्यारी हो
होंठों से कुछ ऐसी धुन निकलू जो सबसे निराली हो
बिन तुम्हारे हर तरफ कितनी उदासी है
तुमसे मिलने को अब तक मेरी आँखें प्यासी है
मेरे होंठों से निकला हर स्वर तुमको अर्पण है
बाँसुरी चली आओ होंठों का निमंत्रण है

हर तरफ इस दुनिया में कितना अंधकार है
बिन तुम्हारे जीना मुझे नही स्वीकार है
तुम्हारी प्यारी धुन गोपियों को सुनानी है
मेरे संग यह गोपियाँ भी तुम्हारी दीवानी है
तान भावना की है शब्द शब्द तर्पण है
बांसुरी चली आओ होंठों का निमंत्रण है
बिन तुम्हारे मेरी हस्ती अधूरी है
तुम चली आओ गीत गाना जरूरी है
तुम नही आयी तो गीत गा नही पाऊँगा
स्वर तो खीचूँगा पर सजा नही पाऊँगा
अंधकार को मिटाने की बस एक ही किरण है
बाँसुरी चली आओ होंठों का निमंत्रण है

— The End —