Submit your work, meet writers and drop the ads. Become a member
Anu Mehta Mar 2018
तू guguu मेरा, मैं Gugii तेरी हूँ,

तू ज़िन्दगी मेरी, मैं जीने की वजह तेरी,

तू फूल मेरा, मैं खुशबु,

तेरी जो तेरी ज़िन्दगी में महक जाऊ,

तू समंदर मेरा, मैं लहर तेरी,

जो झूम के नाचू खुले आसमान के नीचें........

तू Daffer मेरा, मैं Daffer तेरी हूँ,

तू पानी मेरा, मैं प्यास तेरी,

जिसे मैं पी के अपने बंजर दिल की प्यास बुझा लू

तू bilaa मेरा, मैं bilii तेरी

जो तुमने दी है मीठी-२ यादे उन यादो मैं में खो जाऊ

तू चाँद मेरा मैं चांदनी तेरी

जो पूरी दुनिया मे अपनी प्यारी दोस्ती की रोशनी फैलाऐ

तू guguu मेरा, मैं Gugii तेरी हूँ
तू guguu मेरा, मैं Gugii तेरी हूँ
Anu Mehta Mar 2018
तू और तेरी दोस्ती बहुत सुंदर है,

जेसे नीला आसमान और सफेद वादल की चादर,

तुझे और तेरी इस दोस्ती को, मैं सलाम करती हूँ

तू और तेरी दोस्ती को, मैं ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया याद करेगी |

ओह मेरे प्यारे Guguu मेरी ज़िन्दगी में आने के लिए दिल से शुक्रिया करती हूँ |

मुझे इतनी खुशियां और प्यार देने के लिए.......................

तू और तेरी दोस्ती एक दम से खुदा और फूल के जेसी है

जिस प्रकार से खुदा को एक फूल दिल से अर्पण करे तो दिल को सुकून मिलता है

उसी प्रकार तुम्हारे पास बैठ कर, दो बाते करके जो मुझे ख़ुशी मिलती है

वो मैं अपने शब्दोँ मैं व्यान नहीं कर सकती

Guguu मैंने तेरी दोस्ती को खुदा माना,

क्योंकि खुदा भी तेरे जेसा है जो मेरी एक हर तमन्ना को पूरा करता है,

Guguu दुनिया कहती है, खुदा जो करता है अच्छा ही करता है

और तेरी Gugii बोलती है, तू जो करता है बहुत अच्छा करता है
तू और तेरी दोस्ती

— The End —