Submit your work, meet writers and drop the ads. Become a member
 
Dharatal Mar 23
How will I close the window
if you are the scenery,
my dream and my imagery.

You are the star
to this astrophile,
Moon of my sky .

my poetry's verse and
my expanding universe.

Truth of my life and
the reason I write.
Dharatal Feb 17
बन्द कर दी मैंने एक किताब पूरी लिख कर,
एक कागज, और एक नाम,
जो हासिल न हुआ वो मुकाम।

पढ़ने में न दिन लगें न रात ,
सदियों लग गए लिखने में वो एक नाम।
Dharatal Feb 11
आज फिर बारिश आई हैं
बागों में बगीचा में खेतों में कहीं,
मेरे कच्चे मकान का हाल लेने।
जलते लौ का इंतिहान लेने।

अब वो बिन वजह डुब जाते हैं
गोते लगाना हर किसी को नहीं आता
गहराइयों को थोड़ा सब्र होता
तो वह मुझसे इस कदर रूट नहीं जाता।

हालात सबके वहीं है
नजरीए की बात है
मैं किस नजरिए से देखूं
मुझे उसकी तलाश है।
Dharatal Feb 2
वो रोता है फिर,
कुछ और कहानी सुनाता है।
तभी मैंने सोचा बीन बारिश
समुन्द्र में इतना पानी कैसे भर जाता है।
Dharatal Jan 28
Feelings are deeper
than ocean and sea,
When I live in you
and you live in me.
Dharatal Dec 2022
और जब मुड़ कर देखा रस्ते की ओर
तो मुझे बिता हुआ वक्त नज़र आया।

जिस दौर में छूट गया था सब कुछ मेरा वहां
उसके सिवा कुछ और न नज़र ‌‌‌‌‌आया।
Dharatal Dec 2022
Alone still hurts,
As I answer self
Asked questions.

I count the days
All i spent,
Seems like life is
A smile paying rent.

If I get collapsed in
Cosmos and stars
would anyone frame
this heart of scars
Next page