दोस्त, करो कुछ ऐसा उपाय उदास और हताश चेहरे कमल से खिल जाएं। उनमें जीने की ललक उभरे। वे छोटी सी बात पर न भड़कें। वे शांत रहें और अवसरों की तलाश के लिए तत्पर बने रहें। उनमें जिजीविषा बनी रहे। उनमें सुख समृद्धि और संपन्नता की अभिलाषा जगी रहे। उन्हें यह जीवन किसी जन्नत से कम न लगे। वे इस जन्नत में बने रहनेके लिए निरन्तर अथक संघर्ष करते रहें । १२/०५/२०२५.