माँ , माँ होती है। उससे बेटी का दुःख देखा नहीं जाता। बेटी को दुःखी देख कर माँ का मन है भर आता। माँ सदैव चाहती है कि बिटिया रानी सदैव सुखी रहे , यदि कोई उतार चढ़ाव और कष्ट बिटिया की राह में आन पड़े , तो भी वह बिटिया का सहारा बने। बेशक उसे रूढ़ियों और ज़माने से लड़ना पड़े ! वह संतान सुख की खातिर दुनिया भर से संघर्ष करे !! बिटिया की रक्षार्थ वह शेरनी बन विपदाओं का सामना ख़ुशी ख़ुशी करे !! माँ सदैव बिटिया रानी की खातिर अपना जीवन कुर्बान करने के लिए तत्पर रहे। १२/०३/२०२५.